नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं. वो सभी के साथ बहुत जल्दी फ्रेंडली हो जाते हैं, अब चाहे वो कोई उनका फैन हो या फिर कोई पैपराजी. मुंबई एयरपोर्ट से उनके आए दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और इन वीडियो में उनका साफतौर से फ्रेंडली बिहेवियर नजर आता है.
ऐसा कुछ हाल ही में ‘प्रो कबड्डी लीग’ के फाइनल में मुकाबले से रणवीर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के हाथ को चूमते नजर आए थे. रणवीर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था, और यही वजह है कि यह वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

‘पद्मावत’ एक्टर का एक और वीडियो सुर्खियों में, जो साल 2017 का बताया जा रहा है. (फोटो साभार: Instagarm @ranveersingh)
इसी बीच, दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह का एक और वीडियो सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, ये वीडियो साल 2017 का है, जिसमें रणवीर एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एक रिपोर्टर के गाल में किस (Kiss) करते नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान, रिपोर्टर ने कहा, ‘आप रियल लाइफ में काफी हैंडसम हैं, आपको पुराने समय में जाना चाहिए जहां कोई और लड़की आपसे यह कह रही है.’
Ranveer and Aishwarya Rai Bachchan yesterday at kabaddi final💕#RanveerSingh pic.twitter.com/FdsYaHkuew
— fatiim (@fatiim_9RS) December 18, 2022
रिपोर्टर की इस बात पर रणवीर ने कहा, ‘क्या आप मेरे बगल में खड़ी होंगी?’ और जब रिपोर्टर उनके पास गईं तो रणवीर ने उन्हें गले से लगाया और मजाकिया अंदाज में उनके गाल पर किस कर दिया. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को भी रणवीर सिंह के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस (Circus)’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 23:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)