e0a491e0a4a8e0a4b0 e0a495e0a4bfe0a4b2e0a4bfe0a482e0a497 e0a4b8e0a4b8e0a581e0a4b0e0a4bee0a4b2 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a4a8
e0a491e0a4a8e0a4b0 e0a495e0a4bfe0a4b2e0a4bfe0a482e0a497 e0a4b8e0a4b8e0a581e0a4b0e0a4bee0a4b2 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a4a8 1

हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना
युवक ने गांव की ही लड़की से की थी शादी
शादी के दो साल बाद पत्नी और बेटी के साथ गांव आया था युवक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल को दहला देने वाला यह मामला करेरा से जुड़ा हुआ है. यहां एक दामाद (Son in law) की उसके ससुराल वालों ने ही बेरहमी से हत्या कर डाली. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. हत्या का शिकार हुआ युवक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस युवक ने गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की से भागकर शादी की थी. पुलिस ने इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक पुलिस राजेश चंदेल ने बताया कि करेरा के मछावली गांव निवासी धीरू जाटव को अपने ही गांव की रहने वाली लड़की छाया से प्यार हो गया था. वह उसका पड़ोसी था. साल 2020 में धीरू और छाया घर से भाग गए. वे गुजरात के अहमदाबाद शहर में चले गए. वहां दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों के एक बेटी भी हो गई. सब कुछ ठीक चल रहा था.

युवक पत्नी को लेकर दो साल बाद गांव आया था
2 साल बीत जाने के बाद लड़के को उम्मीद थी कि छाया के घरवालों का गुस्सा शांत हो गया होगा। लिहाजा वह इस बार की दीपावली मनाने के लिए अपनी पत्नी छाया और बेटी नायरा के साथ अपने गांव आ गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मछावली गांव में छाया के परिवार वालों की उस पर नजर पड़ गई. उन्होंने धीरू को घेर लिया. बाद में बंदूक के बट और कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

READ More...  जम्मू कश्मीर: पुलवामा की दूसरी बरसी पर विस्फोट की साजिश नाकाम, 4 गिरफ्तार, 7 किलो IED जब्त

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
हमले में धीरू की मौत हो गई. उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस को वारदात की सूचना मिलने के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. शेष आरोपियों की सघनता से तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Tags: Crime News, Honor killing, Murder case, Shivpuri News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)