
हाइलाइट्स
पैट कमिंस ने 21.50 का औसत से टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लिए हैं.
इयान हीली ने कमिंस का उत्तराधिकारी ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को चुना.
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली नहीं चाहते कि पैट कमिंस लंबे समय तक कप्तानी का बोझ उठाते रहें, क्योंकि उनका मानना है कि इस अत्यधिक दबाव वाली भूमिका से उनके खेल पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. हीली ने कहा कि वह चाहते हैं कि आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करें और एक तेज गेंदबाज के तौर पर ही अपने करियर का अंत करे. कमिंस नवंबर 2021 से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और पिछले साल से वनडे टीम के कप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं. यही नहीं वह टी20 टीम की कप्तानी हासिल करने की दौड़ में भी सबसे आगे हैं.
हीली ने सेन रेडियो से कहा, ”मैं नहीं चाहता कि वह लंबे समय तक कप्तानी का बोझ उठाए रखे. मैं चाहता हूं कि वह एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर का अंत करे.” उन्होंने कहा,”कप्तानी के दबाव से थकान पैदा होती है तथा चार से पांच साल कप्तानी के लिए काफी लंबा समय है.”
8 क्रिकेटर, जिन्होंने बदल लिया अपना धर्म, कई भारतीय भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट
भारत आने से पहले कमिंस को कप्तान के रूप में केवल एक टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत से हालांकि ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिससे उसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी.
सचिन तेंदुलकर नहीं है ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर, किसी और ने किया था कारनामा
पैट कमिंस अपनी मां के बीमार होने के कारण एक मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. हीली ने कहा,”वह टेस्ट कप्तान के रूप में पहले ही कुछ साल बिता चुके हैं. मैं चाहता हूं कि कप्तानी का जिम्मा कोई और संभाले और वह एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर का अंत करे.” हीली ने कमिंस के उत्तराधिकारी के रूप में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को चुना.
उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि ट्रेविस हेड काफी सक्षम है. जब वह 21 साल का था, तब से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहा है और उसे अच्छा अनुभव है. ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को भी कुछ समय के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है लेकिन अगर लंबी अवधि के कप्तान का चयन करना है तो मैं ट्रेविस हेड से इतर किसी के बारे में नहीं सोच सकता.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Pat cummins, Steve Smith, Travis Head
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 18:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)