e0a491e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4be e0a49ae0a588e0a482e0a4aae0a4bfe0a4afe0a4a8 e0a496
e0a491e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a4be e0a49ae0a588e0a482e0a4aae0a4bfe0a4afe0a4a8 e0a496 1

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म है
ना तो रन बन रहे हैं और ना ही विकेट चटकाया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है. टूर्नामेंट का आगाज रविवार को श्रीलंका और नामीबिया के मुकाबले के साथ होगा. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को इस बार फिर से टूर्नामेंट जीतने का दावेदार बताया जा रहा है. मेजबान टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहा है जिसने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है. ना तो उनसे रन ही बने हैं और ना ही वो विकेट चटका रहे हैं.

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 से पहले क्वालीफायर मुकाबले यानी राउंड 1 के मुकाबले खेले जाने हैं. इन मुकाबलों से पहले टॉप 12 टीमों को वार्म अप मैच खेले का मौका मिलेगा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले खेली गई सीरीज के नतीजे अच्छे नहीं रहे. भारत में टी20 सीरीज में हार फिर घर पर खेलते हुए इंग्लैंड से भी उसे हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों ही सीरीज में टीम के स्टार ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे.

स्टार ऑलराउंडर की फॉर्म बनीं चिंता

टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला पिछले कुछ मुकाबलों में रन बनाने को तरसा है. हालात तो यह है कि वह खेली गई पिछली 7 टी20 पारियों में दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे. भारत, वेस्टइंडीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले निराशाजन रहे. मोहाली में भारत के खिलाफ मैक्सवेल 1 रन बना पाए थे जबकि नागपुर में बिना खाता खोले वापस लौटे. हैदराबाद के मुकाबले में महज 6 रन पर वापस लौटे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में भी खाता नहीं खुला.

READ More...  रमिता बनी 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला वर्ल्ड चैंपियन, साधा गोल्ड पर निशाना

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी मैक्सवेल रन बनाने को जूझते नजर आए. पहले मुकाबले में 1 रन, दूसरे मैच में 8 तो वहीं तीसरे टी20 में भी वह 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. इन पिछली सात टी20 पारियों में रन बनाने को तरसे बल्लेबाज ने टीम को परेशानी में डाल दिया है.

विकेट भी नहीं मिल रहे

वहीं पिछले सात टी20 मुकाबले में उनकी गेंदबाजी पर नजर डाले तो यहां भी निराशा ही मिलेगी. वह इन मुकाबालों में सिर्फ दो विकेट ही लेने में कामयाब हो पाए हैं. भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड तीनों के खिलाफ ही सीरीज में वह विकेट नहीं निकाल पाए. सबको उम्मीद है वह टी20 विश्व कप से पहले वार्म अप मैच में अच्छा कर फॉर्म हासिल कर लेंगे।

Tags: Australia, Glenn Maxwell, India vs Australia, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)