
हाइलाइट्स
स्पर्म व्हेल 18 मीटर लंबी और 45 टन वजनी हो सकती है
लगातार तस्मानिया के समुद्र तट पर आकर जान गंवा रही हैं व्हेल
सितंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में 380 से अधिक व्हेलों की मृत्यु हो गई थी
कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में एक समुद्र तट पर फंसे एक समूह में 14 युवा स्पर्म व्हेल की मौत हो गई. BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार किंग आइलैंड पर स्थानीय लोगों ने मृत व्हेल को देखने के बाद सोमवार दोपहर अधिकारियों को सूचना दी थी. घटना की जानकारी होते ही अधिकारियों ने वन्यजीव विज्ञानी और एक पशु चिकित्सक को जांच के लिए भेजा ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके. विशेषज्ञों के अनुसार तस्मानिया में व्हेल अक्सर फंस जाया करती हैं और इस तरह की घटनाओं के लिए तस्मानिया द्वीप एक रहस्यमयी स्थान लगता है.
फिलहाल अभी कितनी और व्हेल तट के पास फंसी हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण से पता चलेगा कि क्षेत्र में और जीव फंसे हैं. स्पर्म व्हेल 18 मीटर लंबी होती है और 45 टन वजनी हो सकती है. वन्यजीव वैज्ञानिक वैनेसा पिरोट्टा ने BBC से बातचीत में कहा कि मृत व्हेल शायद ‘बैचलर पॉड’ (किशोर नर व्हेल के एक समूह) का हिस्सा थीं जो तस्मानिया में एक समुद्र तट पर मुसीबत में पड़ गया.
डॉ. पिरोट्टा ने कहा कि स्पर्म व्हेल ‘डीप-डाइविंग बसों’ की तरह होती हैं और आमतौर पर गहरे पानी में अधिक समय बिताती हैं. उन्होंने आगे बताया कि व्हेलों का फंसना एक रहस्य बना हुआ है. अभी हम ठीक से नहीं जानते कि ऐसा क्यों होता है. उन्होंने कहा कि व्हेल गलत नेविगेट कर यहां उथले पानी तक पहुंची होंगी. ऐसी ही एक घटना में सितंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े समुद्र तट पर फंसी हुई 380 से अधिक पायलट व्हेलों की मृत्यु हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Whale shark
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 16:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)