
हाइलाइट्स
ओडिशा के कोरापुट में मशहूर लोक गायक मुरली महापात्रा का निधन
मंच पर गाने गाते-गाते हुई तबीयत खराब, वहीं बैठ गए कुर्सी पर
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, हार्ट अटैक की आशंका
भुवनेश्वर. लोकप्रिय ओड़िया गायक मुरली महापात्रा की ओडिशा के कोरापुट में दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौत हो गई. उन्होंने प्रस्तुति देते-देते मंच पर ही दम तोड़ दिया. परिवार ने इस खबर की पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक, महापात्रा की तबीयत ठीक नहीं थी. ओडिशा के जयपुर शहर में वह चार गीतों को गाने के बाद अचानक मंच पर ही कुर्सी पर बैठ गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
महापात्रा के भाई बिभूति प्रसाद महापात्रा ने बताया कि ओड़िया गायक की रविवार रात को हृदयाघात से मौत हुई. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महापात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘लोकप्रिय गायक मुरली महापात्रा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी मधुर आवाज हमेशा श्रोताओं के दिलों में आनंद का भाव उत्पन्न करती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’’
आ गई केके की याद
महापात्रा सरकारी कर्मचारी भी थे और जयपुर सब कलेक्टर कार्यालय में कार्य करते थे. वह नौ महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे. बता दें, इस घटना ने इसी साल कोलकाता के होटल में आयोजित कंसर्ट में केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) की मौत की याद दिला दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhubaneswar, Odisha news
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 23:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)