e0a493e0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a4be e0a497e0a4bee0a4afe0a495 e0a4aee0a581e0a4b0e0a4b2e0a580 e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4aae0a4bee0a4a4
e0a493e0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a4be e0a497e0a4bee0a4afe0a495 e0a4aee0a581e0a4b0e0a4b2e0a580 e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4aae0a4bee0a4a4 1

हाइलाइट्स

ओडिशा के कोरापुट में मशहूर लोक गायक मुरली महापात्रा का निधन
मंच पर गाने गाते-गाते हुई तबीयत खराब, वहीं बैठ गए कुर्सी पर
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, हार्ट अटैक की आशंका

भुवनेश्वर. लोकप्रिय ओड़िया गायक मुरली महापात्रा की ओडिशा के कोरापुट में दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौत हो गई. उन्होंने प्रस्तुति देते-देते मंच पर ही दम तोड़ दिया. परिवार ने इस खबर की पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक, महापात्रा की तबीयत ठीक नहीं थी. ओडिशा के जयपुर शहर में वह चार गीतों को गाने के बाद अचानक मंच पर ही कुर्सी पर बैठ गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

महापात्रा के भाई बिभूति प्रसाद महापात्रा ने बताया कि ओड़िया गायक की रविवार रात को हृदयाघात से मौत हुई. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महापात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘लोकप्रिय गायक मुरली महापात्रा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी मधुर आवाज हमेशा श्रोताओं के दिलों में आनंद का भाव उत्पन्न करती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’’

आ गई केके की याद
महापात्रा सरकारी कर्मचारी भी थे और जयपुर सब कलेक्टर कार्यालय में कार्य करते थे. वह नौ महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे. बता दें, इस घटना ने इसी साल कोलकाता के होटल में आयोजित कंसर्ट में केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) की मौत की याद दिला दी.

READ More...  Weather Update: कैसा रहेगा नए साल में मौसम का मिजाज? शीतलहर और कोहरे को लेकर आया ताजा अपडेट

Tags: Bhubaneswar, Odisha news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)