e0a493e0a4a1e0a4bfe0a4b6e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4afe0a4be e0a485e0a4a8e0a58be0a496e0a4be e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a4be
e0a493e0a4a1e0a4bfe0a4b6e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4afe0a4be e0a485e0a4a8e0a58be0a496e0a4be e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a4be 1

हाइलाइट्स

इस युवक की पहली शादी को पांच साल हो चुके हैं और उससे उसे दो साल का एक बेटा भी है.
करीब साल भर पहले अंबाडोला में उसकी मुलाकात इस किन्नर से हुई, जिससे वह प्यार कर बैठा.
पत्नी यह जानकर पहले तो खूब गुस्सा हुई लेकिन पति के मान-मन्नोवल पर उसकी दूसरी शादी के लिए तैयार हो गई.

कालाहांडी. ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए एक किन्नर से विवाह रचा लिया. यहां हैरान करने वाली बात एक यह भी रही कि उसने यह दूसरी पहली पत्नी की रज़ामंदी से की और अब वे सब एक ही छत के नीचे रह रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस युवक की पहली शादी पांच साल पहले हुई थी. उससे उन्हें दो साल का एक बेटा भी है. करीब साल भर पहले अंबाडोला में उसकी मुलाकात इस किन्नर से हुई. वह वहां सड़क पर भीख मांग रही थी. उस शख्स के मुताबिक, उसे पहली नजर में ही उस किन्नर से प्यार हो गया. उसने उसका मोबाइल नंबर लिया और दोनों के बीच फोन पर शुरू हुई बातचीत गुपचुप तरीके से मेल-मुलाकात तक जा पहुंची.

हालांकि करीब महीने भर पहले इस शख्स की पहली पत्नी को उनके प्रेम संबंध का पता चल गया. जब उसने पति से जोर देकर पूछताछ की तो उसने किन्नर से संबंध कबूल लिया. उसने कहा उसके बिना नहीं रह सकता.

शुरुआत में तो उसे बड़ा झटका लगा, लेकिन पति के मान-मन्नोवल पर वह उस किन्नर को परिवार में स्वीकारने के लिए तैयार हो गई. पत्नी की रज़ामंदी मिलते ही उसने नारला के एक मंदिर में एक सादे समारोह में उस ट्रांसजेंडर से शादी कर ली. उस विवाह समारोह में गांव और परिवार के लोगों के अलावा किन्नर समुदाय से भी कई लोग शामिल हुए.

READ More...  Himachal Pradesh Politics: सुखविंदर सिंह सुक्खू निमंत्रण-पत्र लेकर पहुंचे प्रतिभा सिंह के पास

Tags: Transgender, Wedding Function

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)