e0a493e0a4b5e0a588e0a4b8e0a580 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a496e0a4bfe0a49ae0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0
e0a493e0a4b5e0a588e0a4b8e0a580 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a496e0a4bfe0a49ae0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

असदुद्दीन ओवैसी चाहते हैं कि देश में खिचड़ी सरकार बने.
ओवैसी ने कहा कि वह देश में कमजोर प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
उन्होंने नीतीश कुमार और ममता बनर्जी पर भी हमला बोला.

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी विपक्षी एकता की कवायदों के बीच ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश में अब खिचड़ी सरकार की वकालत की है. अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि देश को अब कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है ताकि वह कमजोरों की मदद कर सके. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी एकता की कवायद में जुटे नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला और कहा कि ये दोनों कभी एनडीए का हिस्सा थे और आरएसएस की प्रशंसा की थी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है, ताकतवर प्रधानमंत्री देख लिया है. कमजोर…कमजोर की मदद करेगा. ताकतवर..,ताकतवर की मदद कर रहा है. मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योंकि गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी मुख़्तलिफ़ होती है.’

नीतीश और ममता पर भी हमला
वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘भाजपा में रहते हुए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. गुजरात में हुए गोधरा कांड के दौरान वह भाजपा के साथ थे. साल 2015 में उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया और फिर 2017 में वापस चले गए. इसके बाद फिर नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने के लिए 2019 का चुनाव लड़ा, अब फिर उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया है. ममता बनर्जी पहले एनडीए में थीं और आरएसएस की प्रशंसा की थी.’

READ More...  यह चित्रकार लोगों को 5 रु. में खिलाते हैं खाना, बेटी के जन्म पर परिवार को करते हैं सम्मानित

‘देश उन्हें देख रहा है’
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब हम अल्पसंख्यक समुदायों के विकास और उनके लिए न्याय की बात करते हैं, तो हमारे खिलाफ बकवास की जाती है. यह एक तरह से पाखंड है कि आज जो लोग धर्मनिरपेक्षता के विशेषज्ञ बने बैठे हैं, वे तय करेंगे कि कौन धर्मनिरपेक्ष है और कौन साम्प्रदायिक. देश उन्हें देख रहा है.

‘नीतीश राज में बच्चे महफूज नहीं’
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा, ‘नए नए ‘सेक्युलर चाचा’ नीतीश कुमार के राज में बच्चे भी महफूज नहीं, उन्हें कोर्ट में रस्सी से बांध कर पेश किया जाता है. दंगाइयों को पकड़ने के बजाय, पुलिस मुसलमान बच्चों को निशाना बना रही है. पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और बच्चे के घरवालों को मुआवजा मिलना चाहिए.’

Tags: Asaduddin owaisi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)