औरंगाबाद3 घंटे पहले
औरंगाबाद में एक नवविवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामला जिले के पुलिस केंद्र के पास की है। मृतिका की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के चितबाड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार गिरि की पत्नी अनु कुमारी के रूप में की गई हैं। जबकि उसका मायका बिहार के आरा ज़िले की बिहिया में पड़ता है। वह यहां किराए के मकान में रहती थी।

घटना के संबंध में मृतका के पति धर्मेंद्र कुमार गिरि ने बताया कि एक साल पहले वर्ष 2021 में उसकी शादी हुई थी। बीते दिन शनिवार को उसका जन्मदिन था। जिसका जन्मदिन हमने धूमधाम से मनाया। हादसा से पूर्व आज शाम करीब 6 बजे जब वह सो कर उठा तो इसके बाद वह बैरक में चला गया। जब वहां से लौटा तो पास के ही एक सैलून में दाढ़ी बनवाया। वहीं इसके बाद जब मकान में गया तो दरवाज़ा बंद था। इस दौरान हमने आवाज़ दिया लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला तो थोड़ा इंतजार किया।

लेकिन जब काफी देर बाद भी नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी हुई हैं। इसके बाद किसी तरह दरवाज़ा तोड़ कर अंदर कमरे में गया और उसे फंदे से उतरकर आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मैं यहां पुलिस केंद्र में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हूं। फिलहाल इस बात की मुझे जानकारी नहीं है। यह घटना कैसे घटी। शाम तक सब कुछ सामान्य था। फिलहाल इस घटना के मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)