e0a494e0a4b0e0a482e0a497e0a4bee0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a4be

औरंगाबाद2 घंटे पहले

औरंगाबाद में रविवार को एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में लग गई। आग का पता चलते ही कार सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना ओबरा ब्लॉक मुख्यालय के सिनेमा हॉल के पास की है।

खरंटी गांव निवासी मशहूर महाराज पेडा दुकान के संचालक मुकेश कुमार रविवार को अपनी कार से परिवार के साथ अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे। इस दौरान ओबरा सिनेमा हॉल के पास ऑल्टो में अचानक आग लग गई।

धू-धू कर जलती कार।

धू-धू कर जलती कार।

राहगीर ने बताया कार में आग लगी है

हालांकि, वाहन में सवार खरांटी गांव निवासी सतनारायण साव, मंजू देवी, रीता देवी गाड़ी से भाग निकले। थोड़ी ही देर में गाड़ी जलकर राख हो गई। मुकेश ने बताया कि किसी व्यक्ति ने कार चलाते समय इशारा किया गया कि आपकी गाड़ी में आग लगी है। तब जाकर वाहन को रोककर सभी बाहर निकले।

दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

एक घंटे तक लगा रहा जाम

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ओबरा थानाध्यक्ष ने मौके पर दमकल टीम को भेजा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बैठक JDU की, चर्चा BJP की:CM बोले- 2024 के चुनाव में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी, ललन ने कहा- मणिपुर का बदला लेंगे