औरंगाबाद2 घंटे पहले
औरंगाबाद में रविवार को एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में लग गई। आग का पता चलते ही कार सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना ओबरा ब्लॉक मुख्यालय के सिनेमा हॉल के पास की है।
खरंटी गांव निवासी मशहूर महाराज पेडा दुकान के संचालक मुकेश कुमार रविवार को अपनी कार से परिवार के साथ अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे। इस दौरान ओबरा सिनेमा हॉल के पास ऑल्टो में अचानक आग लग गई।

धू-धू कर जलती कार।
राहगीर ने बताया कार में आग लगी है
हालांकि, वाहन में सवार खरांटी गांव निवासी सतनारायण साव, मंजू देवी, रीता देवी गाड़ी से भाग निकले। थोड़ी ही देर में गाड़ी जलकर राख हो गई। मुकेश ने बताया कि किसी व्यक्ति ने कार चलाते समय इशारा किया गया कि आपकी गाड़ी में आग लगी है। तब जाकर वाहन को रोककर सभी बाहर निकले।

दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
एक घंटे तक लगा रहा जाम
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ओबरा थानाध्यक्ष ने मौके पर दमकल टीम को भेजा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)