
औरंगाबाद3 घंटे पहले
औरंगाबाद में युवती का 47 घंटे बाद मिला शव
औरंगाबाद में प्रेम-प्रसंग में एक युवती रविवार को दाउदनगर के मौलाबाग स्थित बड़ी नहर पुल से नहर में कूद गई थी। जिसके बाद से उक्त युवती की तलाश जारी थी, लेकिन शव का पता नहीं चल रहा था। मृतका 18 वर्षीय युवती पूजा कुमारी दाउदनगर के गोला रोड की रहने वाली थी। उक्त युवती का शव 47 घंटे बाद बरामद हुआ। मंगलवार की दोपहर युवती का शव केरा और अकबरपुर के बीच नहर से बरामद किया गया।
बताया जाता है कि मृतका के पिता नहर की ओर खोजबीन के क्रम में युवती का शव नहर के पानी में एक झाड़ी में फंसा दिखा। जिसके बाद सीओ और पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों के अनुसार उक्त युवती किसी लड़के से प्रेम करती थी और वह बात करती थी। इसी बात को लेकर परिजनों द्वारा उसे फटकार लगायी गई थी। जिससे नाराज होकर वह नदी में कूद गई थी।
इधर शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार गुप्ता, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर गिरींद्र कुमार सिंह, शकील अहमद खां दल-बल के साथ पहुंच गए और युवती के शव को नहर से निकलवाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)