e0a494e0a4b0 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4b9e0a58b e0a497e0a48f e0a4b8e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a482e0a4a1 e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587
e0a494e0a4b0 e0a4aae0a580e0a48fe0a4ae e0a4b9e0a58b e0a497e0a48f e0a4b8e0a4b8e0a58de0a4aae0a587e0a482e0a4a1 e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587 1

बैंकॉक. थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा (Prayuth Chan-ocha) को सस्पेंड कर दिया. शीर्ष अदालत ने पीएम के आठ साल के कार्यकाल की अवधि की समीक्षा का फैसला किया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अदालत ने मीडिया को भेजे एक बयान में यह ऐलान किया. अभी ये साफ नहीं है कि कोर्ट मुख्य विपक्षी दल की ओर से दायर याचिका पर अंतिम फैसला कब सुनाएगी.

विपक्ष ने अपनी याचिका में कहा है कि सैन्य जुंटा के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल को संवैधानिक रूप से निर्धारित पीएम के आठ साल के कार्यकाल के रूप में गिना जाना चाहिए. प्रयुथ के स्थान पर डिप्टी पीएम प्रवित वोंगसुवान (Prawit Wongsuwan)अंतरिम पीएम के रूप में पदभार संभाल सकते हैं.

पूर्व सेना प्रमुख प्रयुथ ने निर्वाचित सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए 2014 में सत्ता संभाली थी. इसके बाद 2019 में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री चुने गए थे. ये चुनाव तत्कालीन सैन्य सरकार द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप के अनुसार हुए थे.

थाईलैंड में दो दशकों में रुक-रुक राजनीतिक उथल-पुथल सामने आ रही है. यह नवीनतम घटनाक्रम है. इन दो दशकों में दो तख्तापलट और हिंसक विरोध हो चुका है. देश में अगले साल मई तक आम चुनाव होने हैं.

इससे पहले प्रयुत चान-ओचा को मई में अविश्वास मत का सामना करना पड़ा था. हालांकि उन्होंने अविश्वास मत जीत लिया था. 10 कैबिनेट सदस्यों को लेकर चार दिन तक हुई बहस के बाद मतदान हुआ. प्रयुत को 256 वोट मिले, जबकि उनके विरोध में 206 वोट पड़े. वहीं, नौ सांसद मतदान में गैरहाजिर रहे.

READ More...  यूक्रेन: मिसाइल हमलों के बीच डॉक्टरों ने मोबाइल के फ्लैश लाइट से की हार्ट सर्जरी, देखें वायरल Video

विपक्ष ने बढ़ते सरकारी ऋण और भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रहने के लिए प्रयुत सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था. संसद में मौजूदा गठबंधन सरकार के बहुमत की बदौलत सभी 10 कैबिनेट मंत्री भी बच गए. मुख्य विपक्षी दल फेउ थाई पार्टी के प्रमुख चोलनन श्रीकाव ने कहा कि परिणाम निराशाजनक थे, क्योंकि ये जनता की भावना को नहीं दर्शाते हैं.

Tags: Court, Thailand

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)