
मुंबई: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं. हाल ही रिलीज हुई ‘कला’ (Qala) में तृप्ति की परफॉर्मेंस की जमकर प्रशंसा की थी. सोशल मीडिया पर कंगना ने तारीफ करते हुए कहा था कि मैं अपनी पलकें झपका नहीं पा रही थीं. दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) की डेब्यू फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में तृप्ति और बाबिल लीड रोल में हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और तमाम सेलिब्रिटी की तरफ से अच्छा रिस्पॉंस मिला है. कंगना ने बाबिल के साथ-साथ तृप्ति और डायरेक्टर अनविता दत्ता की तारीफ की थी.
कंगना रनौत जैसी बड़ी एक्ट्रेस से अपनी तारीफ और फिल्म का रिव्यू सुनने के बाद हाल ही में मिर्ची प्लस से बात करते हुए तृप्ति डिमरी ने कहा ‘जब मैंने कमेंट पढ़ा तो मैं बहुत खुश हुई. यहां तक कि मेरे कई दोस्तों ने मैसेज कर कहा कि ‘वाह तुम्हें कंगना से प्रशंसा मिली है’. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं. मेरे ख्याल से वह आज की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मुझे उनकी ‘तनु वेड्स मनु’ बहुत पसंद है. ‘क्वीन’ में वह शानदार थीं. जितनी भी फिल्में उन्होंने की है, सब एक से बढ़कर एक हैं, जब कोई खुद अच्छा एक्टर आपके काम की तारीफ करता है तो आपको अच्छा ही लगता है. आप मोटिवेटेड फील करते हो. मैं बहुत बहुत खुश हूं’.
कंगना ने तृप्ति पर गर्व जताया था
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर ‘कला’ की जमकर तारीफ करते हुए लिखा था ‘कला एक ग्रेट फिल्म है, ये आपकी सामान्य थ्री-एक्ट स्ट्रक्चर है ना ही फिजिकल वर्ल्ड की लिटरल स्टोरी है, ये एक रचनात्मक चेतना का मेटाफॉरिकल रिप्रेजेंटेशन है.इसे खुले दिमाग से देखे और फ्लो में चलने दें मैजिक आपके सामने होगा. सभी डिपार्टमेंट ग्रेट हैं. खास तौर पर बाबिल का डेब्यू बहुत बढ़िया हैं, तृप्ति डिमरी हिमाचली पहाड़ी गर्ल मुझे बहुत गर्व महसूस करवाती है. मैं उस पर से अपनी नजर ही नहीं हटा पाती हूं’.
1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘कला’ को कर्णेश शर्मा के क्लीन स्लेट फिल्म्ज के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा स्पेशल अपीयरेंस में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babil Khan, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 00:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)