
कटिहार44 मिनट पहले
कटिहार में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कटिहार में परिवारिक कलह में 28 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बारसोई थाना क्षेत्र के भाग बारसोई का है। हालांकि परिजन इसे सुसाइड ना बता कर हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा रहे। घटना की जानकारी मिलते ही बारसई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे की अनुसंधान शुरू कर दी है। मृतका की पहचान भाग बारसोई निवासी बबलू साह कि पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है।
घटना के बारे में मृतिका के पिता नंद किशोर सिंह ने बताया कि वे लोग बलिया विलोम थाना क्षेत्र के निवासी है। 4 साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी भाग बारसोई गांव निवासी बबलू साह के साथ हुई थी। शादी के 2 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला इस दौरान उनकी बेटी को 2 बच्चे भी हुए लेकिन पिछले दो सालों से उनके बेटी के साथ उनके ससुराल पक्ष और पति ठीक व्यवहार नहीं कर रहे थे। किसी न किसी बात को लेकर हमेशा प्रताड़ित करना, मारपीट करना आम बात हो गई थी। जिसे लेकर कहीं बार पंचायत भी बिठाई गई। जहां मामला सुलझा दिया जाता।
लेकिन फिर एक-दो महीने के बाद वही रवैया शुरू हो। गुरुवार की सुबह बेटी के पड़ोसियों के द्वारा उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। जब वहां पहुंचे तो उनकी बेटी का शव बिस्तर पर रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कि पहले हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए ससुराल पास के लोगों ने फांसी का रूप दिया है। मृतिका के पिता ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)