
नई दिल्ली: सिद्दू मूसेवाला का मर्डर करने से पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की पूरी फाइनल प्लानिंग हो चुकी थी. सलमान खान को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने केवल एक प्लान नहीं, बल्कि प्लान बी भी तैयार कर रखा था. सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जो प्लान-बी तैयार किया था, उसे लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस की पूछताछ में शूटर कपिल पंडित ने प्लान बी को लेकर कई बड़े राज उगले और बताया कि सलमान खान को मारने के लिए कब, कहां और कैसे तिहाड़ जेल से ही साजिश रची गई थी.
पुलिस के सामने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर कपिल पंडित ने प्लान-बी राज से पर्दा हटाते हुए कहा कि मुंबई के वाजे पनवेल इलाके से 1428 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली की अति सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल में ही बैठकर सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही थी. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने और सचिन बिश्नोई ने कई दफा इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात की थी. वहीं, वे दोनों गोल्डी बराड़ के साथ कनाडा तक फोन से टच में थे और सलमान खान की रेकी से जुड़ी तमाम जानकारी साझा कर रहे थे.
पुलिस की पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि तिहाड़ जेल के अंदर से लगातार लॉरेंस बिश्नोई धड़ल्ले से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था और जेल से ही सलमान खान को मारने के प्लान को परवान चढ़ता देखना भी चाहता था. सलमान को मारने के प्लान में इस्तेमाल होने वाले हथियार का इंतजाम सचिन बिश्नोई ने किया था, जबकि किराए का घर और रेकी के लिए बाइक का इंतजाम संतोष जाधव ने किया था. बता दें कि मुंबई के वाजे इलाके में पनवेल में ही सलमान खान का फॉर्महाउस है.
सलमान के गार्ड्स को पिलाई थी शराब
पूछताछ में कपिल पंडित ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसने, सचिन बिश्नोई और संतोष जाधव ने सलमान खान के फार्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स को महंगी शराब भी पिलाई और शराब के बल पर उन्होंने सलमान खान से जुड़ी कई जानकारियां भी हासिल की थी. हालांकि, गार्ड्स शूटर्स को महज सलमान खान का फैंस समझ रहे थे. कपिल ने आगे बताया कि उसने, सचिन और संतोष ने करीब 4 महीने तक सलमान की रेकी की और प्लान बी को अंजाम देने के लिए वे रोजाना घात लगाकर सलमान के फॉर्म हाउस के रास्ते मे घंटों बारी-बारी से सभी मौजूद रहते थे.
सलमान खान को मारने का बैकअप प्लान
पंजाब पुलिस के मुताबिक, इस प्लान में सलमान खान को मारने का बैकअप प्लान भी तैयार था. मतलब शूटर्स और भी हो सकते थे, जिन्हें अलर्ट पर रखा गया था. यह प्लान ठीक उसी तरह था, जैसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फिलहाल, मुंबई पुलिस भी अब पंजाब में कपिल पंडित व अन्य शूटर्स से पूछताछ करने में जुटी है ताकि सलमान खान को मारने के प्लान-बी के और कई राज सामने आ सके.
कब तिहाड़ जेल में बंद हुआ लॉरेंस बिश्नोई
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पहली बार तिहाड़ में जेल में जून 2021 में बंद हुआ था और तिहाड़ के जेल नंबर 8 में उसे मार्च 2022 से शिफ्ट कर दिया गया था. इसका मतलब है कि सलमान खान की रेकी अप्रैल के पहले के करीब 3 से 4 महीने की गई और अप्रैल में सचिन बिश्नोई दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर दुबई भाग गया था और 29 मई को मुसेवाला की हत्या कर दी गई. ऐसा माना जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से काले हिरण के शिकार कांड का बदला लेना चाहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khan
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 14:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)