
हाइलाइट्स
होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में भद्रा रहित प्रदोष काल में होता है.
इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 06 मार्च शाम से शुरू होकर 07 मार्च शाम में खत्म हो रही है.
पूर्णिमा तिथि के कारण होलिका दहन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है.
होलिका दहन हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि में भद्रा रहित प्रदोष काल में होता है. इस साल होलिका दहन 06 मार्च को है या 07 मार्च को? इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 06 मार्च को शाम से शुरू होकर 07 मार्च को शाम में खत्म हो रही है. आम जनमानस में पूर्णिमा तिथि के कारण होलिका दहन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है. इस साल होलिका दहन की सही तारीख और मुहूर्त क्या है? इस बारे में जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से.
होलिका दहन 2023 की सही तारीख
ज्योतिषाचार्य भट्ट के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च सोमवार को शाम 04:17 पीएम पर लग रही है, जो अगले दिन 07 मार्च मंगलवार को शाम 06:09 बजे तक रहेगी. अब समस्या यहां आ रही है कि फाल्गुन पूर्णिमा की भद्रा रहित प्रदोष काल कब है, जिसमें होलिका दहन किया जाए. इसका विचार पंचांग के आधार पर होता है.
यह भी पढ़ें: इस साल कब है होली? क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, जान लें भद्रा काल
06 मार्च को पूर्णिमा तिथि तो लग रही है, लेकिन उसके साथ ही भद्रा भी लग जा रही है. ऐसे में आप होलिका दहन नहीं कर सकते हैं. 06 मार्च को लगी भद्रा 07 मार्च को सुबह 05 बजकर 15 मिनट पर खत्म होगी. उसके बाद ही होलिका दहन किया जा सकेगा. ऐसे में इस साल होलिका दहन 07 मार्च को किया जाना उचित है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
07 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 06:24 पीएम से लेकर रात 08:51 पीएम तक है. इस समय में होलिका दहन प्रदोष काल में उदय व्यापिनी पूर्णिमा के बगैर होगा क्योंकि 07 मार्च को पूर्णिमा तिथि शाम 06:09 पीएम पर खत्म हो जाएगी. इस साल होलिका दहन के लिए शुभ समय 02 घंटा 27 मिनट तक है.
यह भी पढ़ें: कब है रंगभरी एकादशी? सौभाग्य योग्य में होगी शिव-गौरी पूजा, लाल गुलाल से रंग जाएंगे महादेव
होलिका दहन के समय लाभ-उन्नति मुहूर्त
रात्रि चौघड़िया मुहूर्त के अनुसार, 07 मार्च को शा 07:56 पीएम से लेकर रात 09:28 पीएम तक लाभ-उन्नति मुहूर्त है.
होलिका दहन 2023 भद्रा
07 मार्च को भद्रा सुबह 05:15 एएम तक है. उस दिन भद्रा पूंछ 12:43 एएम से 02:01 एएम तक है, भद्रा मुख 02:01 एएम से 04:11 एएम तक है. होलिका दहन के समय पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, धृति योग है.
08 मार्च को है होली
होलिका दहन के अगले दिन 08 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन पूरे देश में लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं और बधाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Holi, Holika Dahan
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 09:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)