
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 को लेकर कोच्चि में नीलामी की प्रक्रिया हुई तो कई बड़े रिकॉर्ड टूटे. पहली बार किसी खिलाड़ी को 18.50 करोड़ की भारी भरकम रकम ऑक्शन में दी गई. इस बार ऑक्शन के दौरान एक और रिकॉर्ड बना. प्रसारण कर रहे चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने व्यूआरशिप के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते दिए हैं. नीलामी से जुड़े सभी प्रोग्राम में मिलाकर स्टार स्पोर्ट्स ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यूआरशिप अपने नाम की.
बताया गया कि ऑक्शन के लाइव प्रसारण के अलावा इससे संबंधित पहले और बाद के प्रोग्राम को भी शामिल किया गया है. स्टार स्पोर्ट्स, आईपीएल 2023 का आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक है. आईपीएल 2021 नीलामी में 40.6 मिलियन दर्शकों ने देखा था. आईपीएल नीलामी की कुल कंजप्शन ने भी आईपीएल 2021 मिनी नीलामी की तुलना में 1.59 बिलियन मिनट के साथ 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसने 1.44 बिलियन मिनट की कमाई की.
यह भी पढ़ें: VIDEO: अब Yo-Yo Test से काम नहीं चलेगा, भारत के लिए खेलना है तो पास करना होगा Dexa Test
यह भी पढ़ें: VIDEO: पंत कितने साल के लिए मैदान से हुए बाहर? रैना के वीडियो कॉल से हुआ खुलासा
स्टार स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में कहा, “स्टार स्पोर्ट्स पर इस साल की नीलामी पैनलिस्ट को हमारे दर्शकों को सर्वोत्तम अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए चुना गया था. विविध दर्शकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, हमने पांच अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में नीलामी का प्रसारण भी प्रदान किया.”
आधिकारिक बयान में आगे कहा गया, इसके अलावा, हमारा सामाजिक अभियान, हैशटैग स्टार नीलामी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था और नीलामी के समय हम शीर्ष 10 में थे.
सैम करेन सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian premier league, IPL 2023, Sam Curran
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 20:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)