e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a495e0a581e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4be e0a4b8e0a587 e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a495
e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a495e0a581e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4be e0a4b8e0a587 e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a495 1

टीवी की दुनिया की क्यूट जोड़ी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा ( Karan Kundrra) अक्सर अपनी लव स्टोरी को लेकर खबरों में रहते हैं. इस जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. इसलिए फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पैपराजी से लेकर फैंस तक कपल से अक्सर उनसे ‘शादी कब करेंगे’ सवाल करते रहते हैं. अब इन सवालों से तंग आकर तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है और ऐसे सवाल पूछने वालों को करारा जवाब दिया है.

तेजस्वी अपने लेटेस्ट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को टैग किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लेकिन एक सीरियस नोट पर, ‘सॉरी’ से हमेशा बेहतर ‘श्योर’ होता है. यह खासतौर पर वहां की सभी लड़कियों के लिए है. श्योर (सुनिश्चित) होने के लिए हर समय लें.’ अदाकारा के कैप्शन से लग रहा है कि वह उन लड़कियों को एक खास मैसेज देने की कोशिश की हैं जो अक्सर शादी को लेकर असमंजस में पड़ी रहती हैं. तेजा कहने का मतलब है कि शादी जैसे डिसीजन के लिए पहले आप श्योर हो जाएं फिर जाकर शादी करें.

बनाया है शानदार रील
बता दें कि तेजा ने यह वीडियो एक वायरल रील पर बनाया है. जिसमें एक के बाद लिखा हुआ टैक्स्ट आता और तेजा वीडियो में जवाब देती हैं. टैक्स्ट में लिखा है, शादी कब होगी? इसके जवाब में गाना चलता है और तेजस्वी लिप सिंक करते हुए कहती हैं, ”जाना तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देतीं. लेटे लेटे इस बिस्तर कब हो जाता है सवेरा, मुझे नहीं पता है..मुझसे मत पूछो ना.”


आपको बता दें कि करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी. दोनों को इस शो में कपल के रूप में खूब पसंद किया गया था. शो के खत्म होने के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग तस की तस बनी हुई है. अभी हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू के दौरान,करण ने कहा था कि वे जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं और सही समय की तलाश कर रहे हैं.

READ More...  Dino Morea B'day: 'कैप्टन व्योम' से मिली थी पहचान, बिपाशा बसु के साथ फोटोशूट पड़ गया था महंगा

Tags: Karan Kundrra, Tejaswi Prakash

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)