e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4b8e0a58de0a49fe0a58d
e0a495e0a4b0e0a4a3 e0a49ce0a58ce0a4b9e0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4b8e0a58de0a49fe0a58d 1

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की रिलीज से पहले हैदराबाद में एक इवेंट रखा गया था, जहां फिल्म से जुड़े लोग इकट्ठा हुए थे. इस इवेंट को फिल्म निर्माता करण जौहर और एसएस राजामौली ने होस्ट किया था. करण जौहर ने कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा को बांटने वाली सोच पर हमला बोला. उन्होंने बॉलीवुड वर्सेज साउथ सिनेमा की बहस पर अपने विचार रखे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर ने जोर देकर कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को ‘बॉलीवुड’ या ‘टॉलीवुड’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. इवेंट में जूनियर एनटीआर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. निर्माता ने उनका धन्यवाद देते हुए कहा, ‘शुक्रिया जूनियर एनटीआर, आपने हमें अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया. आपका समर्थन हमारे लिए सबकुछ है. हम अपने तरीके से देश के कोने-कोने तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.’

करण जौहर ने भारतीय सिनेमा पर जताया गर्व
करण जौहर आगे कहते हैं, ‘एसएस राजामौली सर ने जैसे कहा है कि यह भारतीय सिनेमा है. चलिए, इसे किसी दूसरे नाम से नहीं बुलाते. हम इसे बॉलीवुड, टॉलीवुड कहते रहते हैं.’ वे भावुक अपील करते हुए कहते हैं, ‘हमें इससे बाहर निकलना है. हमें भारतीय सिनेमा का हिस्सा होने पर गर्व है. अब हर फिल्म भारतीय सिनेमा की होगी.’

रणबीर कपूर से जुड़ाव महसूस करते हैं जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर ने इवेंट में रणबीर कपूर की तारीफ की और कहा, ‘एक एक्टर हैं, जिनसे मैं वाकई में जुड़ाव महसूस करता हूं और वे हैं रणबीर. उनकी हर फिल्म ने मुझे एक्टर के रूप में वाकई में प्रेरित किया है और मेरा पसंदीदा ‘रॉकस्टार’ है.’ ‘आरआरआर’ एक्टर ने बिग बी पर भी प्यार बरसाया और बोले, ‘मैं अमिताभ बच्चन सर की हर फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस का आनंद लेता हूं.’

READ More...  कभी बॉयफ्रेंड ने उठाया हाथ, तो कभी फ्लाइट में हुआ उत्पीड़न, दुखों से भरी रही बिग बॉस-16 की इस कंटेस्टेंट की जिंदगी

अमिताभ बच्चन के फैन हैं जूनियर एनटीआर
वे आगे कहते हैं, ‘मैं उनकी आवाज, उनकी आंखों और वे जिस तरह खड़े होते हैं, उसका बहुत बड़ा फैन हूं. वे जिस तरह अपना बायां हाथ घुमाते थे, उसके क्या कहने.’ अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर ‘शिव’ की भूमिका में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन उनके गुरु की भूमिका निभा रहे हैं.’

Tags: Brahmastra movie, Indian Cinema, Karan johar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)