e0a495e0a4b0e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4a4e0a4be
e0a495e0a4b0e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b0e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4a4e0a4be 1

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. आए दिन उनके नाम के किस्से सोशल मीडिया पर खूब चटकारे लेकर पढ़े जाते हैं. बता दें कि 90 के दशक में करिश्मा का नाम टॉप अभिनेत्रियों में शुमार था. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिल पर राज किया है. हालांकि संजय कपूर (Sunjay Kapur) से शादी के बाद उनकी लाइफ में काफी बदल गई. फिल्मी करियर से ज्यादा उनकी निजी जीवन खूब सुर्खियां बटोरने लगीं. एक ऐसा ही किस्सा करिश्मा की लाइफ से जुड़ा हुआ जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही था.

बता दें कि करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, जो 2016 में टूट गई थी. इस 13 साल की शादी से एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. लेकिन अब संजय और करिश्मा की राहें एकदम अलग है.

अलग होने बाद संजय को देना पड़ता है 10 लाख
करिश्मा अपने बच्चों के साथ रहती हैं जबकि उनके एक्स पति संजय कपूर प्रिया सचदेवा के साथ अपनी लाइफ में आग बढ़ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करिश्मा से अलग होना संजय के लिए आसान नहीं था. वह एक तरफ जहां कानूनी पचड़े में फंसे, वहीं दूसरी ओर करिश्मा ने संजय से अलग होते समय हर्जाने के तौर पर करोड़ों रुपए लिए. इतना ही नहीं, अलग होने के 7 साल बीत जाने के बाद भी करिश्मा एक्स हसबैंड से हर महीने 10 लाख रुपये लेती हैं. इसलिए लोगों का मानना है कि करिश्मा से अलग होना संजय के काफी मंहगा साबित हुआ था.

READ More...  Mumbai Diaries 26/11 Review: मुंबई डायरीज 26/11 दुःख पर बनी सबसे सुखद वेब सीरीज

सलमान खान पूरी जिंदगी कन्फ्यूज ही रहे, सालों बाद सिमी ग्रेवाल से कही दिल की बात

जब करिश्मा ने लगाए संजय पर गंभीर अरोप
आपको याद दिला दें कि शादी टूटने के बाद जब करिश्मा कपूर वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ (Mentalhood) से एक्टिंग की दुनिया में फिर से वापसी की तो उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को एक चौंकाने वाला खुलासा था. उन्होंने संजय कपूर से अपनी शादी की टूटने की वजह बताते हुए उनपर कई आरोप लगाए थे. पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो संजय शादी के बाद करिश्मा को बेहद प्रताड़ित और जबरदस्ती करते थे. हद तब हो गई जब जब करिश्मा हनीमून पर गई थीं तो संजय ने दोस्तों के साथ उनकी बोली तक लगा दी थी. इसके अलावा संजय को कई बार बुरी तरह से पीटा था.

Tags: Entertainment news., Entertainment Throwback, Karisma kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)