e0a495e0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a580 e0a48fe0a495 e0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ce0a4bee0a497 e0a497
e0a495e0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a495e0a580 e0a48fe0a495 e0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a49ce0a4bee0a497 e0a497 1

मुंबई. करीना कपूर ने 2 दशकों तक बॉलीवुड में राज किया है. आज भी देशभर में करीना कपूर को लाखों लोग पसंद करते हैं. करीना अपने डेब्यू के समय से ही मीडिया की सुर्खियों में रहीं हैं. करीना ने साल 2000 में रेफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. करीना के फिल्मी सफर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म की जगह हिट फिल्म से हो सकती थी.

लेकिन करीना के एक गलत फैसले ने उनके करियर की पहली सीढ़ी में दाग लगा दिया. करीना के पास मौका था ऋतिक रोशन के साथ कहो न प्यार से डेब्यू करने का. करीना ने ये फिल्म साइन भी कर ली थी. लेकिन मां की सलाह के चलते करीना को यह फिल्म छोड़नी पड़ी. बाद में ऋतिक रोशन के साथ करीना कपूर की जगह अमीषा पटेल को कास्ट किया गया. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं इस फिल्म ने कुल 92 अवॉर्ड अपने नाम कर एक रिकॉर्ड भी कायम किया है. करीना के मना करने के फैसले से अमिषा पटेल की किस्मत चमक गई.

मां की नाराजगी के चलते छोड़नी पड़ी थी फिल्म
बता दें कि करीना कपूर को यह फिल्म उनकी मां की नाराजगी के चलते छोड़नी पड़ी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर की मां उन्हें अच्छे तरीके से लॉन्च करना चाहती थी. इसी के चलते उन्होंने करीना के लिए ऐसे रोल देखना शुरू किया जिसमें उनका किरदार हीरो के जितना ही अहम हो. साथ ही करीना कपूर की मां की नाराजगी ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन से भी थी. इसी के चलते करीना कपूर को यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी. हालांकि करीना ने इस फिल्म को साइन कर लिया था. बाद में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और ऋतिक रोशन पहली ही फिल्म से स्टार बन गए.

READ More...  IFFM 2022: रणवीर सिंह की फिल्म '83' के लिए बेहद खास होने वाला है 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न'

करीना की पहली फिल्म रिफ्यूजी हो गई थी फ्लॉप
बता दें कि करीना कपूर ने साल 2000 में ही रिफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म करीना कपूर के साथ अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ अनुपम खेर जैसे कई बड़े सितारे भी मौजूद थे. जेपी दत्ता द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और औंधे मुंह गिरी. इससे करीना के सफर की पहली ही सीढ़ी में दाग लग गया.

Tags: Amisha patel, Bollywood news, Hrithik Roshan, Kareena kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)