e0a495e0a4b0e0a587e0a482 e0a4ace0a4b8 e0a4a5e0a58be0a4a1e0a4bce0a4be e0a487e0a482e0a4a4e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4
e0a495e0a4b0e0a587e0a482 e0a4ace0a4b8 e0a4a5e0a58be0a4a1e0a4bce0a4be e0a487e0a482e0a4a4e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 1

हाइलाइट्स

रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक्स भारत में बहुत पॉपुलर है.
कंपनी जल्द ही नए मॉडल्स भारत में उतारेगी.
बुलेट 350 भी भारत में नए अंदाज में पेश की जाएगी.

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड भारत में एक बेहद पॉपुलर कार ब्रांड है. खासतौर पर 350cc सेगमेंट में यह इंडिया का सबसे पॉपुलर कार निर्माता ब्रांड है. कंपनी भारत में अपनी लोकप्रियता को देखते हुए कई नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी भारत में 350cc सेगमेंट में नई बुलेट भी लॉन्च करेगी जो कि भारत में पहले से काफी पॉपुलर है. वहीं अब ग्राहकों को कार के नए मॉडल का इंतजार है. इसके अलावा कंपनी ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट यानी 450cc और 650cc सेगमेंट में भी अपने मॉडल्स लॉन्च करेगी.

यह भी पढ़ें : मार्केट में धमाका करने आ रही है होंडा की नई SUV, पहली बार टीजर आया सामने

रॉयल एनफील्ड की 650cc
कंपनी नई 650 सीसी बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है. इनमें एक 650 सीसी क्रूजर, एसजी 650 कॉन्सेप्ट, एक 650 सीसी स्क्रैम्बलर, एक अपडेटेड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और एक सेमी-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650. रॉयल एनफील्ड 650 सीसी क्रूजर जैसी बाइक्स शामिल हैं. यह मीटियर 350 मिडिलवेट एंट्री-लेवल क्रूजर की सफलता पर आधारित है. इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ कई समानताएं होंगी क्योंकि प्लेटफॉर्म, इंजन, ब्रेक और सस्पेंशन जैसे फीचर्स शेयर किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : कितने तरह का होता है इंजन ऑयल, आपकी गाड़ी के लिए कौन-सा ऑयल है बेस्ट?

कब होगा डेब्यू ?
सुपर मीटियर 650 की तरह, रॉयल एनफील्ड को पहले ही शॉटगन 650 कॉम्सेप्ट की भी टेस्टिंग करते देखा गया है. इस प्रकार, हम मानते हैं कि दोनों मोटरसाइकिलों का ग्लोबल डेब्यू अगले महीने इटली के मिलान में EICMA शो में हो सकता है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड अपने विश्व प्रीमियर से पहले इन बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर करेगी.

READ More...  Gold Price Today : सोना फिर 55 हजार के करीब, शादियों के सीजन में आज कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

ये फीचर्स भी मौजूद
दोनों बाइक्स में सर्कुलर-शेप्ड एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और फर्स्ट-फॉर-आरई अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे एलिमेंट्स होंगे जबकि रियर ट्विन-साइड शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगा. प्रदर्शन के लिए, मौजूदा सिद्ध 648 सीसी समानांतर ट्विन-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाएगा. यह वर्तमान में 47 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 52 एनएम पीक टॉर्क जेनेरेट करता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन और एक स्लिपर क्लच के साथ मानक के रूप में जोड़ा जाता है.

Tags: Bike news, Car Bike News, Royal Enfield

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)