e0a495e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a49fe0a495 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b0e0a4aee0a588e0a4af
e0a495e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a49fe0a495 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b0e0a4aee0a588e0a4af 1

बेलगावी (कर्नाटक): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया कोलार सीट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि ऐसा कहकर वह सिर्फ नाटक कर रहे हैं और वह अपने गृहजिला मैसूरू लौट सकते हैं.

गौरतलब है कि चुनावी अटकलों को विराम देते हुए सिद्धरमैया ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि अगर पार्टी आलाकमान मंजूरी दे तो वह कोलार से चुनाव लड़ेंगे. येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं आज एक बात कहूंगा, यह न सोचें कि मैं कोई भविष्यवाणी कर रहा हूं, सिद्धरमैया किन्हीं कारणों से कोलार से चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह सिर्फ नाटक कर रहे हैं और मैसूरू लौटने का प्रयास कर रहे हैं.’

यहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता को पता है कि अगर वह कोलार से चुनाव लड़े तो उन्हें हारकर घट लौटना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘वह राजनीतिक सर्कस और ड्रामा कर रहे हैं. मेरे हिसाब से वह वहां (कोलार) से चुनाव नहीं लड़ेंगे और मैसूरू लौटने का प्रयास करेंगे, अगर ऐसा होता है तो हम वैसी रणनीति अपनाएंगे, जैसी अपनानी चाहिए.’ यह पूछने पर कि सिद्धरमैया के दो सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा, ‘इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता, इसे उनकी पार्टी के लिए रहने दें. उन्हें दो या फिर तीन सीट से चुनाव लड़ने दें, लेकिन उनका बोरिया-बिस्तर बंधना पक्का है.’

ये भी पढ़ें- PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन 11 बच्चे को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाज़ा, देखें तस्वीरें

READ More...  दिल्ली-यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में आज बारिश के आसार, जानें क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट

सिद्धरमैया ने नौ जनवरी को कहा था कि वह पार्टी से अनुमति मिलने पर अपनी मौजूदा बादामी सीट की जगह कोलार से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव दो सीट-चामुंडेश्वरी और बादामी से लड़ा था तथा चामुंडेश्वरी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Tags: BS Yediyurappa, Karnataka Assembly Elections, Siddaramaiah

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)