e0a495e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a49fe0a495 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a4b0e0a495e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4aae0a58be0a4b8
e0a495e0a4b0e0a58de0a4a8e0a4bee0a49fe0a495 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a4b0e0a495e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4aae0a58be0a4b8 1

हाइलाइट्स

वीर सावरकर को हिन्दुत्त्व विचारधारा का स्तंभ माना जाता है
स्वंत्रता दिवस पर टीपू सुल्तान और सावरकर के पोस्टर पर हुआ था विवाद
अब गणेश चतुर्थी के मौके पर सावरकर के पोस्टर लगाए जा रहे हैं

बेंगलुरु. कर्नाटक में वीर सावरकर के पोस्टर पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के पोस्टर पर फिर से लगी सावरकर की फोटो ने विवाद खड़ा कर दिया. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ हिंदूवादी संगठनों के युवाओं ने शिवमोग्गा के अमीर अहमद सर्कल में वीर सावरकर का एक पोस्टर लगाया था. पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए दूसरे समुदाय के युवक टीपू सुल्तान के फ्लेक्स को स्थापित करने के प्रयास में भिड़ गए.

सावरकर के पोस्टर को हटाने के प्रयास किए जाने पर हिंदू समर्थक समूहों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू करने के बाद झड़प शुरू हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा था.

क्यों हुआ विवाद?
ताजा घटनाक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को सोमवार को राज्य में कांग्रेस कार्यालयों पर पोस्टर लगाते देखा गया था. वहीं दावणगेरे में हिंदू महासभा गौरी गणेश सेवा समिति ने अब गणेश चतुर्थी उत्सव पर सावरकर की तस्वीर को शामिल किया है.

फ्लेक्स में वीर सावरकर के साथ बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर भी शामिल है. दावणगेरे के होनाली टाउन में लगभग 10 ऐसे फ्लेक्स स्थापित किए गए हैं, जबकि 40 और ऐसे फ्लेक्स लगाने की योजना है. विवाद पर हिंदू महासभा गौरी गणेश सेवा समिति संगठन के अध्यक्ष राकेश राममूर्ति ने कहा कि कुछ लोग फ्लेक्स लगाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन वे ऐसे लोगों पर कोई ध्यान नहीं देंगे.

READ More...  विजय संकल्प रैली में बोले पीएम मोदी- अब तेलंगाना भी चाहता है डबल इंजन की सरकार, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

Tags: Karnataka, Veer Savarkar Controversy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)