- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Union Home Ministry Has Issued Notification, Interrogation Of Jalaluddin Nuruddin Going On In SC ST Police Station
पटना3 घंटे पहले
प्रतीकात्मक फोटो।
देश विरोधी मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) केस की जांच अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हवाले हो जाएगी। सोमवार से इस केस को NIA पूरी तरह से टेकओवर कर लेगी। फिलहाल केस के टेकओवर को लेकर जरूरी कागजी कार्रवाई चल रही है। रविवार को पटना पुलिस की तरफ से इस बात को कंफर्म कर दिया गया है। दरअसल, बिहार में धर्म और ट्रेनिंग के नाम पर बेरोजगार व अनपढ़ मुस्लिम युवाओं को PFI टारगेट कर अपने ग्रुप में शामिल कर रही थी। उन्हें देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ट्रेंड कर रही थी।
पहले ATS को सौंपने की हुई थी प्रक्रिया
पटना पुलिस की जांच में PFI को किए जाने वाले फंडिंग का कनेक्शन देश के बाहर से निकला। मामला इंटरनेशनल बन गया। जिसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पहले विचार किया था कि इस केस की जांच खुद की प्रोफेशनल एजेंसी ATS से कराई जाए। इसके लिए पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो की तरफ से एक लेटर भी पुलिस मुख्यालय को लिखा गया था।
उसी बीच यह केस और बड़ा हो गया। शुरुआत में गिरफ्तार किए गए अतहर परवेज और अरमान मलिक को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी किए गए। जिसमें कई और ठोस जानकारियां हाथ लगी। इसके बाद तय हुआ कि यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंपा जाए।

फुलवारी शरीफ के नया टोला से पकड़े गए अतहर परवेज के मकान मालिक मो. जलालुद्दीन।
रांची से आई NIA की टीम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता से विचार करते हुए अपनी हामी भर दी और केस NIA के हाथ में सौंपने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। SSP के अनुसार रविवार को कागजी कार्रवाई चल रही है। कल तक यह केस पूरी तरह से NIA को सौंप दिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि आज रांची से SP की अगुवाई में NIA की एक टीम पटना आई है। जो अपनी कार्रवाई को पूरा करने में जुट गई है। इस पर पटना पुलिस की तरफ से बताया गया कि NIA की यह टीम पहले से ही इस केस में उनके साथ मिलकर काम कर रही है।
कोर्ट में पेश करेंगे सबूत
पटना के फुलवारी शरीफ स्थित नया टोला के जिस घर में PFI का एक्टिव मेंबर अतहर परवेज और उसकी टीम ट्रेनिंग कैंप चलाया करते थे, उसके मकान मालिक मो. जलालुद्दीन हैं। इन्हें शुरुआत में ही गिरफ्तार किया गया था। अब यह रिमांड पर हैं। इसी तरह प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के पूर्व सदस्यों को जेल से छुड़वाने के आरोपी व दरभंगा के रहने वाले एडवोकेट नुरुद्दीन जंगी भी पुलिस की रिमांड पर हैं।
इन दोनों को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए 48 घंटे के रिमांड पर लिया था। पटना के SC-ST थाना में रख कर दोनों से पूछताछ की जा रही है। 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है। अब तक दोनों से लंबी पूछताछ हो चुकी है। कई सवालों के जवाब इन्होंने दिए भी हैं। इस पर SSP ने कहा कि इनसे भी पूछताछ में जो सबूत मिले हैं, उन्हें भी कोर्ट में सबमिट किया जाएगा।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)