Shopian Terrorist Attack: अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आते हैं. अपनी बेबाकी और खुले विचारों के लिए मशहूर अनुपम खेर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर के शोपियां (Shopian) में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या की कड़ी निंदा की है. अभिनेता ने शोपियां में हुई दिल दहला देने वाली घटना पर प्रतिक्रिया दी और इसे शर्मनाक बताया है. अभिनेता का कहना है कि जो भी लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ को काल्पनिक बता रहे थे, ये उन लोगों के मुंह पर कड़ा तमाचा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- ‘यह बेहद शर्मनाक है कि आज भी कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहे हैं. वे अपने लोगों की हत्या कर रहे हैं. वे उन सभी को मार रहे हैं, जो भारत के साथ खड़े हैं. ये पिछले 30 सालों से हो रहा है. आप इसकी जितनी भी निंदा करें, कम है. हमें इस मानसिकता को बदलना जरूरी है.’
अनुपम खेर आगे कहते हैं- ‘यह उन तमाम लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो कश्मीर फाइल्स को काल्पनिक बता रहे थे. पांच लाख लोग, जो अपने ही घरों से निकाल दिए गए, उनके बारे में कहा जा रहा था कि ये नहीं हो सकता. अब मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपसे बड़ा पाखंडी कोई और नहीं हो सकता. मैंने आपसे बड़ा पाखंडी अपनी जिंदगी में नहीं देखा. आखिर सरकार कितने लोगों को सुरक्षा देगी. ये शर्मनाक है कि अभी भी कश्मीर में वही अत्याचार हो रहे हैं.’

शोपियां में आतंकियो ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. (फोटो साभारः ट्विटरः @ANI)
मालूम हो कि, शोपियां के चोटीगाम गांव में आतंकवादियों ने एक बार फिर आम नागरिकों पर हमला बोल दिया है. हाल ही में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी. दोनों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का अभी अस्पताल में इलाज जारी है. हमले के बाद तमाम लोगों के इस पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Bollywood news, The Kashmir Files
FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 22:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)