
देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा- धर्मशाला एनएच 503 पर बगलामुखी मंदिर बनखंडी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान अजय कुमार (25 बर्ष )पुत्र बाबू राम निवासी डोहग, डाकघर दरकाटा के रूप में हुई है और वह जल शक्ति विभाग में काम करता था. (रिपोर्ट-ब्रजेश्वर साकी)
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)