e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a485e0a4a7e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4b7 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a495
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a485e0a4a7e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4b7 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a495 1

हाइलाइट्स

कार्ति पी चिदंबरम ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम थोड़ा चौंकाने वाला होगा.
कांग्रेस के करीब 9500 डेलीगेट ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया.
मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं.

चेन्नई. तमिलनाडु में शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम थोड़ा चौंकाने वाला होगा. कार्ति ने अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर का समर्थन किया है. चुनाव कराने के पार्टी के निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम कांग्रेस को मजबूत करने समेत इसमें विविधता लाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी जीतेगा, वह पार्टी को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा.

कार्ति चिदंबरम ने मतदान करने के बाद यहां स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में कहा, ‘‘मेरा समर्थन शशि थरूर के साथ है और मुझे लगता है कि वे राजनीतिक क्षेत्र से बाहर के लोगों को भी कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने में सक्षम हैं, क्योंकि राजनीति के बाहर भी उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. यदि वह अध्यक्ष बनते हैं, तो यह समुदाय गौर करना शुरू कर देगा कि कांग्रेस क्या कर रही है.’ चुनाव का परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा.

24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता अध्यक्ष चुना जाएगा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया. इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि पूरे आंकड़े आने के बाद इसमें कुछ बदलाव हो सकता है.

READ More...  Sarkari Naukri: राष्ट्रीय आवास बैंक में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, बस करना होगा ये काम, 1.29 लाख है सैलरी 

19 अक्टूबर को होगी मतगणना

मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खरगे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मतदान किया. राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित कंटेनर वाले विश्राम शिविर में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ वहां उन नेताओं ने भी मतदान किया, जो उनके साथ इस यात्रा में ‘भारत यात्री’ हैं.

9500 डेलीगेट ने मतदान किया

मतदान से पहले सोनिया गांधी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी.’ मतदान संपन्न होने के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लगभग 9900 डेलीगेट में से करीब 9500 ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत 87 डेलीगेट ने मतदान किया. मिस्त्री ने कहा कि कर्नाटक में बेल्लारी स्थित ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ के विश्राम शिविर के मतदान केंद्र में राहुल गांधी समेत करीब 50 लोगों ने वोट डाला.

Tags: Congress, Karti Chidambaram

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)