e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a485e0a4a7e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4b7 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4b5
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a485e0a4a7e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4b7 e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a4b5 1

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लिए मतदाता सूची सार्वजनिक नहीं होगी. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को पार्टी नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर की मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग खारिज करते हुए यह बात कही.

मिस्त्री ने कहा, ‘ये कांग्रेस की परंपरा है कि सिर्फ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को ही मतदाता सूची दी जायेगी. आइए आप चुनाव लड़ें, फॉर्म भरें और आपको पूरी सूची दे दी जाएगी. मतदाता सूची पब्लिक के लिए नहीं है, बल्कि पार्टी के लिए है. हम सभी डेलीगेट्स (मतदाताओं) को परिचय पत्र देने जा रहे हैं जो अध्यक्ष पद के चुनाव में वोट डालेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव निष्पक्ष होगा, अगर किसी को लगता है कि ऐसा नहीं होगा, तो उसका क्या करें, न उसको समझाने की जरूरत है और न मैं समझाऊंगा. जिसको अपना नाम देखना है, लिस्ट देखनी है, मतदाता सूची देखनी है वो प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में जाकर आसानी से लिस्ट देख सकते हैं.
9000 से ज्यादा मतदाता हैं, उन सब को पता है.’

Tags: Congress, Rahul gandhi, SHASHI THAROOR

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Parliament's Monsoon Session 2022 LIVE: आज संसद के दोनों सदनों में द्रौपदी मुर्मू को दी जाएगी राष्ट्रपति निर्वाचित होने की बधाई