e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4be e0a486e0a4b0e0a58be0a4aa e0a4ace0a4bee0a4b9e0a4b0e0a580 e0a4a4e0a4be
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4be e0a486e0a4b0e0a58be0a4aa e0a4ace0a4bee0a4b9e0a4b0e0a580 e0a4a4e0a4be 1

नई दिल्ली. धर्म विशेष पर कथित टिप्पणी के बाद भाजपा ने अपने दो प्रवक्ताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने यह कार्रवाई तब की है जब उसपर बाहरी ताकतों की चेतावनी थी. कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दो प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई बाहरी ताकतों की चेतावनी के बाद दबाव में की और इससे पार्टी के आक्रामक रुख का पर्दाफाश हो गया.

धार्मिक ध्रुवीकरण के अंधेरे युग में धकेलने का आरोप
सत्तारूढ़ दल भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयानों के लिए रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया. कांग्रेस के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर भारत को धार्मिक ध्रुवीकरण के अंधेरे युग में धकेलने का आरोप लगाया, ताकि अल्पावधि में अपने संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को बनाए रखा जा सके. सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, स्पष्ट तौर पर बाह्य ताकतों से मिली चेतावनी के दबाव में भाजपा के दो प्रमुख सदस्यों और प्रवक्ताओं का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया गया निष्कासन, भाजपा और मोदी नीत सरकार के बहुप्रचारित आक्रामक रुख की पोल खोलता है.

यह गिरगिट जैसी मुद्रा
उन्होंने कहा, क्या भाजपा सच में अपने रुख में बदलाव कर रही है? क्या भाजपा अपने अथाह पापों का प्रायश्चित करने की कोशिश कर रही है या यह गिरगिट जैसी मुद्रा है? इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.

READ More...  मंगलुरु विस्फोट मामला: कर्नाटक के बाद 2 और राज्यों में पहुंची जांच, ग्लोबल टेररिज्म से जुड़े तार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 00:04 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)