e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4be evm e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a4b0e0a4bee0a4ace0a580 e0a495e0a4be
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a4be evm e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a4b0e0a4bee0a4ace0a580 e0a495e0a4be 1

आणंद. गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आणंद पहुंचे. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में वह कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कल मतदान पूरा हुआ है. कांग्रेस चुनाव के पहले बोलना शुरू कर देती है कि ईवीएम खराब है उसमें गड़बड़ है. पूरे चुनाव में मोदी को गाली देनी और चुनाव के वक्त ईवीएम को गाली देना कांग्रेस का काम है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गुलामी वाली मानसिकता में आ गई है. कांग्रेस के लोगों ने अंग्रेजो के साथ बहुत काम किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस होती है तब केवल घोटाला होता है. बीजेपी और उसकी सोच में बहुत अंतर है. इस बीच उन्होंने पावागढ़ का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि आक्रांता 500 साल पहले यहां आए और मां काली की मूर्ति तोड़ी थी. लेकिन, किसी भी कांग्रेसी ने उस मूर्ति को बनाने पर ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस देश में जात-पात के नाम पर लोगों को लड़वाती है.

पीएम मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक किया था. उनके बारे में कांग्रेस के नेताओं से सवाल पूछना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल का अपमान किया. लोगों से पीएम ने कहा, कांग्रेस को आप सजा दीजिए. उन्होंने कहा कि इस राज्य में अब कर्फ्यू नहीं लगता. गुजरात जाति की राजनीति से बहुत ऊपर निकल चुका है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को गोली मारती थी, हम वैक्सीन को घर-घर पहुंचाते हैं.

READ More...  मुलायम सिंह यादव की अस्थियां कल हरिद्वार में की जाएंगी प्रवाहित, अखिलेश के साथ मौजूद रहेंगे चाचा शिवपाल

Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)