
हाइलाइट्स
पूर्व कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने दिया बड़ा बयान
कहा- कांग्रेस में सोनिया गांधी की ही चलती है
निष्ठावान हैं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता
नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने बुधवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का भारी मतों के अंतर से पार्टी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना यह दिखाता है कि संगठन की आंतरिक राजनीति में अंत में सोनिया गांधी की ही चलती है. कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी जब तक पार्टी में किसी भी पद पर सक्रिय रहेंगी तब तक अंत में उन्हीं की ही चलेगी. क्योंकि, पार्टी के नेता उनके तथा गांधी परिवार के प्रति निष्ठा की भावना रखते हैं.
पूर्व कानून मंत्री कुमार ने कहा, ‘‘खड़गे कांग्रेस द्वारा लगाातर इनकार करने के बावजूद निर्विवाद रूप से सोनिया गांधी की अघोषित पसंद हैं. सोनिया गांधी ने राजनीतिक संरक्षण के वर्षों के अभ्यास से स्थापित पार्टी में परिवार की श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने के लिए चुनावों का इस्तेमाल अपने चतुर राजनीतिक निर्णय का प्रदर्शन किया.’’ उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष पद के लिए लड़ने के लिए शशि थरूर की भी प्रशंसा की और कहा कि वह हारे नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 02:36 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)