e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a587 5 e0a4b8e0a4bee0a482e0a4b8e0a4a6e0a58be0a482 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a580
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a587 5 e0a4b8e0a4bee0a482e0a4b8e0a4a6e0a58be0a482 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a580 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस के 5 सांसदोंं ने चिंता जताई
पार्टी अध्‍यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
पार्टी के सीईए के प्रमुख से किया आग्रह

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पांच लोकसभा सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंता जताते हुए पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से आग्रह किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वालों और संभावित उम्मीदवारों को प्रदान की जाए. पार्टी सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलोई और अब्दुल खालिक ने मिस्त्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है. यह पत्र कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से एक दिन पहले छह सितंबर को लिखा गया था.

इन सांसदों ने पहले यह सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया था, जिससे मिस्त्री ने साफ इनकार कर दिया था. अब इन सांसदों ने अपने पत्र में कहा है कि उनके कहने का यह मतलब कतई नहीं है कि पार्टी के किसी आंतरिक दस्तावेज को ऐसे ढंग से जारी किया जाए कि इसका किसी भी तरीके से दुरुपयोग हो. उन्होंने पत्र में कहा, ‘हमारी राय है कि अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों को प्रदान की जाए.’

READ More...  आबकारी नीति केस में AAP नेता को राहत, कोर्ट ने कहा- इतना भी गंभीर अपराध नहीं कि नायर, बोइनपल्ली को जमानत न मिले

Tags: Congress, Congress President

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)