e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a485e0a4a7e0a580e0a4b0 e0a4b0e0a482e0a49ce0a4a8 e0a495
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a485e0a4a7e0a580e0a4b0 e0a4b0e0a482e0a49ce0a4a8 e0a495 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की है कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा में भद्दे ढंग से राष्ट्रपति का नाम लिया.
चौधरी ने स्पीकर से मांग की कि स्मृति ईरानी पर कार्रवाई की जाए.
अधीर रंजन ने अपने पत्र में सदन में सोनिया गांधी के साथ किए गए बर्ताव के बारे में भी जिक्र किया है.

नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला से सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा की गई टिप्पणी को हटाने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की है कि ईरानी ने लोकसभा में भद्दे ढंग से राष्ट्रपति का नाम लिया. चौधरी ने स्पीकर से मांग की कि ईरानी पर कार्रवाई की जाए.

एएनआई के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि ईरानी ने सदन में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू का नाम लिया था. वह राष्ट्रपति मुर्मू के नाम में बिना ‘मैडम’ या ‘श्रीमती’ लगाए उनका नाम चिल्ला रही थीं. चौधरी ने आरोप लगाया कि यह देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान मुर्मू को नीचा दिखाने जैसा है.

सदन की कार्रवाई से निकाला जाए शब्द

स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि ‘मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जिस तरह से श्रीमती स्मृति ईरानी सदन में माननीय राष्ट्रपति महोदया का नाम ले रही थीं, वह उचित नहीं था. वह माननीय राष्ट्रपति या मैडम या श्रीमती जैसे आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए बिना बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चिल्ला रही थीं. यह स्पष्ट रूप से माननीय राष्ट्रपति के पद के स्तर को नीचा दिखाने के समान है. इसलिए मैं मांग करता हूं कि श्रीमती स्मृति ईरानी के उन शब्दों को सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से निकाल दिया जाए.

READ More...  गुजरात: कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिली पेंशन, BPL कार्ड के सहारे कट रही है पूर्व विधायक की जिंदगी

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. चौधरी ने आरोप लगाया है कि भाजपा खुद को ऊपर दिखाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम को लेकर राजनीति करना चाह रही थी. उन्होंने कहा कि ईरानी ने सदन में इस मामले को लेकर बेहद अनुचित व्यवहार किया है.

पत्र में सोनिया गांधी से दुर्व्यवहार का भी जिक्र

अधीर रंजन ने अपने पत्र में सदन में सोनिया गांधी के साथ किए गए बर्ताव के बारे में भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी पर अनावश्यक रूप से सोनिया गांधी जी का नाम घसीटा गया. उनको मौखिक और शारीरिक रूप से इस मामले में निशाना बनाया गया. उनके साथ सदन में जैसा माहौल बनाया गया वैसा संसदीय इतिहास में कभी नहीं हुआ है. सदन के भीतर कार्यवाही के बाद जिस तरह एक वरिष्ठ सांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बर्ताव किया गया है वह संसद की गरिमा को गिराता है.

Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, Adhir Ranjan Chowdhury, Lok sabha Speaker Om Birla, Sonia Gandhi, Union Minister Smriti Irani

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)