
हाइलाइट्स
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा में विरोध के लिए काले झंडे बांटे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि भाजपा मैसूरु में झंडे दिखा सकती है.
भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 7 लोकसभा और 22 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
मैसुरु. कर्नाटक में कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने (भाजपा के) कार्यकर्ताओं को काले झंडे बांट रही है, जिन्हें शहर में विपक्षी दल की भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर राहुल गांधी को दिखाये जाने की योजना है. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि भाजपा नेताओं ने मैसुरु में सभी जगह काले झंडे बांटे हैं. मैं पुलिस आयुक्त से बात करूंगा. काले झंडे दिखाना, पत्थर और अंडे फेंकना. हमें डराएगा नहीं. उन्हें जो करना है करने दीजिए. मैं उन्हें भविष्य में परिणाम दूंगा.’
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने दावा किया कि राज्य में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रही प्रतिक्रिया से भाजपा ‘चिंतित’ है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने पथभ्रष्ट रणनीति का सहारा लिया है. वह बीडीए घोटाले या मूल्य वृद्धि सहित राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय, वह इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के विभाजन के पीछे कौन था.’ उन्होंने शनिवार को कुछ कन्नड़ दैनिकों में प्रकाशित भाजपा के विज्ञापन को याद किया, जिसमें भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भारत के विभाजन का पितामह कहा गया था.
खड़गे ने कहा कि यह हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर थे, जिन्होंने 1937 में हिंदू महासभा के 19वें सम्मेलन में द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को प्रस्तुत किया था. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी छह अक्टूबर को कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी अपनी मां के साथ इस यात्रा में शिरकत करेंगी या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress
FIRST PUBLISHED : October 02, 2022, 20:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)