e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4a4e0a58de0a4a4 e0a497e0a583e0a4b9 e0a4b5e0a4bfe0a4a6
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4a4e0a58de0a4a4 e0a497e0a583e0a4b9 e0a4b5e0a4bfe0a4a6 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस ने प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते मांगी समितियों की अध्यक्षता
44 सांसद थे तब तीन समितियों के अध्यक्ष, अब 53 हैं तो किसी को नहीं बनाया: कांग्रेस
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी जता चुके हैं विरोध

नई दिल्ली. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर संसदीय परंपराओं का अपमान करने और संसदीय समितियों को मजाक का विषय बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि प्रमुख विपक्षी दल होने के चलते उसे वित्त, गृह, विदेश और रक्षा संबंधी संसदीय समितियों में से कम से कम एक की अध्यक्षता दी जाए.

लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिरला को लिखे नए पत्र में यह भी कहा कि समितियों के संदर्भ में सरकार ने एकतरफा फैसले किए हैं और प्रमुख विपक्षी दल का अपमान किया है. चौधरी ने इससे पहले 21 सितंबर को भी बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति की अध्यक्षता कांग्रेस से वापस ली जा रही है. उन्होंने 24 सितंबर के पत्र में कहा-‘मैं पहले के पत्र के जवाब का इंतजार कर रहा हूं. हालांकि मुझे मौखिक रूप से बताया गया कि सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति के संदर्भ में सरकार का फैसला बदलने वाला नहीं है. बिना किसी उचित कारण के लिए गए इस एकतरफा निर्णय को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराता हूं.‘

कांग्रेस ने प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते मांगी समितियों की अध्यक्षता

चौधरी ने दावा किया कि अगर सूचना प्रौद्योगिकी समिति के प्रमुख ‘शशि थरूर‘ स्वतंत्र होकर काम करते हैं और समिति एक स्वतंत्र आवाज को प्रकट कर रही है तथा सरकार इसे स्वीकार नहीं कर पा रही है तो इसका मतलब यह है कि वह संसदीय समितियों को मजाक का विषय बना रही है. उन्होंने बिरला से आग्रह किया- ‘अगर सरकार सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति की अध्यक्षता हमें नहीं देने को अडिग है तो एक प्रमुख विपक्षी दल होने के कारण हम चाहते हैं कि वित्त, गृह, विदेश और रक्षा संबंधी संसदीय समितियों में से कम से कम एक की अध्यक्षता हमें दी जाए.‘

READ More...  फोर्टिस हेल्थकेयर के सिंह बंधुओं को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा, जानें आखिर क्या है मामला?

44 सांसद थे तब तीन समितियों के अध्यक्ष, अब 53 हैं तो किसी को नहीं दी अध्यक्षता

कांग्रेस नेता के अनुसार पिछली लोकसभा में जब कांग्रेस के 44 सदस्य थे तो उस वक्त पार्टी के नेता आनंद शर्मा गृह, वीरप्पा मोइली वित्त और शशि थरूर विदेश संबंधी स्थायी समितियों की अध्यक्षता कर रहे थे. अब लोकसभा में कांग्रेस के 53 सांसद हैं और इन समितियों में से एक की भी अध्यक्षता सरकार उसे नहीं दे रही है. चौधरी ने यह नया पत्र उस वक्त लिखा है कि जब हाल ही में सूत्रों ने कहा था कि कांग्रेस के हाथ से संसद की दो महत्वपूर्ण समितियों की अध्यक्षता निकल सकती है, जिसमें गृह मामलों से संबंधित समिति और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति शामिल है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी जता चुके हैं विरोध

सूत्रों के अनुसार राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों सदन के नेता पीयूष गोयल को पत्र लिखकर गृह संबंधी संसद की स्थायी समिति की अध्यक्षता कांग्रेस से लिए जाने के प्रयास का विरोध किया था. उल्लेखनीय है कि गृह मामलों से संबंधित स्थायी समिति के अध्यक्ष अभी कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी हैं.

Tags: Congress, New Delhi news, Rahul gandhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)