e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4bee0a4b5 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a6e0a4b2e0a4bee0a4b5 e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण शक्ति रही हैः शशि थरूर
डेलीगेट्स से बोले थरूर-कांग्रेस बदलाव चाह रही है

नई दिल्ली. मतदाताओं से ‘बदलाव अपनाने’ का साहस दिखाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वह जिन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं उनमें पार्टी के ‘मूल्य और निष्ठाएं’ ऐसी ही रहेंगी और केवल लक्ष्य पाने के तरीकों में परिवर्तन आएगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस समितियों ‘पीसीसी’ के 9,000 से अधिक ‘डेलीगेट्स’ निर्वाचित मंडल के सदस्य से अपनी ‘अंतिम अपील’ में थरूर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुए उनके वार्तालापों से उन्हें महसूस हुआ कि कुछ प्रतिनिधियों को बदलाव के बारे में चिंताएं या झिझक हो सकती हैं.

इस चुनाव में थरूर ने जहां खुद को बदलाव लाने वाले उम्मीदवार के रूप में पेश किया है, वहीं अनेक वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के साथ खड़गे को ‘अनधिकृत आधिकारिक उम्मीदवार’ माना जा रहा है. थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो में अपनी अपील में कहा- ‘हमारे जैसे बड़े संगठन में बदलाव को लेकर चिंताएं स्वाभाविक हैं, इसलिए मैं सीधे तौर पर इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा ‘पिछले कुछ दिन में हमने जो बातचीत की हैं, मैंने महसूस किया कि आपमें से कई ने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है कि किसे वोट देना है. मेरा मानना है कि मेरा विकेंद्रीकरण, आधुनिकीकरण और समावेश का संदेश आपको प्रभावित कर सकता है, लेकिन फिर भी आपके मन में परिवर्तन को लेकर चिंताएं और संकोच हैं.’

READ More...  देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, महाराष्ट्र-दिल्ली में अब भी हालात चिंताजनक, संक्रमण की दर बढ़ी

कांग्रेस भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण शक्ति रही हैः शशि थरूर
थरूर ने कहा कि कांग्रेस भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण शक्ति रही है, क्योंकि जब भी हालात की मांग हुई वह बदलाव को तैयार रही. उन्होंने 1991 के आर्थिक उदारीकरण का इंदिरा गांधी जैसी बड़ी नेता के निधन के बाद राजीव गांधी के आने के साथ हुए पीढ़ीगत बदलावों का तथा 1960 और 70 के दशक में हुई हरित क्रांति का उदाहरण दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि कई लोग इस बात पर गौर करेंगे कि इन बदलावों के साथ पार्टी मजबूत हुई. उन्होंने कहा कि परिवर्तन आसान नहीं है और इसे अपनाना असहज करने वाला होता है.

डेलीगेट्स से बोले थरूर- कांग्रेस बदलाव चाह रही है
शशि थरूर ने कहा कि अब कई लोगों के लिए नए को अपनाने का मतलब पुराने को छोड़ना भी हो सकता है. मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं जिस बदलाव को देखता हूं उसमें पुराने लोगों की सोच और नए लोगों की ऊर्जा मिलकर काम करते हैं. थरूर ने कहा कि हमारे मूल्य और निष्ठाएं पहले जैसे रहेंगे और हमारे साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीके बदलने होंगे. थरूर ने कहा कि परिणाम चाहे जो भी हो मेरा मानना है कि मुझे मिलने वाला प्रत्येक वोट न केवल पार्टी बल्कि देश के लिए भी संकेत होगा कि कांग्रेस बदलाव चाह रही है और खुद में नई ऊर्जा भरने तथा भाजपा की विभाजनकारी ताकतों से लड़ने के लिए जो जरूरी है वह करना चाह रही है. सभी पार्टी कार्यकर्ता और देश के नागरिक आपके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

READ More...  जदयू एमएलसी दिनेश सिंह से IT टीम ने की पूछताछ, पटना एयरपोर्ट पर मची रही अफरा-तफरी

Tags: Congress President Election, Mallikarjun kharge, New Delhi news, SHASHI THAROOR

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)