e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a4aae0a580 e0a486
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a4aae0a580 e0a486 1

हाइलाइट्स

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हेडक्वार्टर के बाहर एकत्रित हो रहे हैं कार्यकर्ता.
कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत पीएम आवास का घेराव करेगी.
दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया है.

नई दिल्ली. कांग्रेस आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने वाली है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक शामिल होंगे. इसी कड़ी में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि से कांग्रेस के कार्यकर्ता ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) पार्टी हेडक्वार्टर के बाहर एकत्रित होने शुरू हो गए हैं. वहीं इस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात कारणों को देखते हुए 5 अगस्त को नई दिल्ली जिले के क्षेत्र में विरोध/धरना/ घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती.

दरअसल, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है. मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन तक मार्च की अनुमति मांगी गई है और उम्मीद है कि पार्टी के 80 से अधिक सांसदों को वहां तक शांतिपूर्वक जाने दिया जाएगा. पार्टी ने यह फैसला भी किया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे.

ईडी द्वारा अपने नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के भारी विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को विपक्षी पार्टी पर देश में ‘‘अराजकता’’ फैलाने के साथ ही ईडी को ‘‘बदनाम करने और डराने’’ का आरोप लगाया. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस प्रकार का आचरण कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जा रहा है, वह उचित नहीं है. पहले आप चोरी करते हैं, देश को लूटते हैं और उसके बाद पूरे देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ (भाषा से इनपुट)

Tags: All India Congress Committee, Congress

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  हैदराबाद: ग्रेनेड फेंकने की साजिश मामले की जांच अपने हाथ में ले सकता है एनआईए: अधिकारी