e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a48f
e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a48f 1

हाइलाइट्स

भाजपा ने जयवीर शेरगिल को राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नियुक्‍त किया
कांग्रेस से आए अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ अब कार्यसमिति में
स्‍वतंत्र देव सिंह को राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में मिली जगह

नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) से आए नेताओं को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. पार्टी ने जयवीर शेरगिल को राष्‍ट्रीय प्रवक्ता बनाया है तो वहीं पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रमुख रहे सुनील जाखड़ को राष्‍ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया है. भाजपा ने शुक्रवार को एक बयान जारी यह सूचना दी है और कहा है कि निर्णय तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसके साथ ही राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में उत्‍तर प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह को सदस्‍य बनाया है.

पार्टी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को शामिल किया गया है.

Tags: BJP, Congress

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  सड़कों पर चलेंगे तो पीछे पड़ेंगे, मुड़कर देखा तो काट लेंगे, आवारा कुत्तों से सावधान!