e0a495e0a4bee0a4a8e0a4aae0a581e0a4b0 e0a485e0a4ac e0a4b8e0a4bfe0a4b5e0a4bfe0a4b2 e0a4b8e0a587e0a4b5e0a4be e0a495e0a580 e0a4a4e0a588
e0a495e0a4bee0a4a8e0a4aae0a581e0a4b0 e0a485e0a4ac e0a4b8e0a4bfe0a4b5e0a4bfe0a4b2 e0a4b8e0a587e0a4b5e0a4be e0a495e0a580 e0a4a4e0a588 1

हाइलाइट्स

विश्वविद्यालय में कराई जाएगी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी
इसी सत्र से शुरू होगा यह विशेष प्रोग्राम

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. विश्विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने का फैसला लिया है. इसका मकसद भविष्य में कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को मजबूत करना और हर तरह के साक्षात्कार के लिए सशक्त बनाना है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले के बाद छात्रों ने खुशी जाहिर की है. छात्रों का कहना है कि इस फैसले से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को सरकारी नौकरियों की तैयारी करने में आसानी होगी.

इसी सत्र में शुरू होगी यह तैयारी
गौरतलब है कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के आस पास के जिलों के छात्रों लिए शिक्षा का बड़ा केंद्र है. पूर्व में यहां से कई प्रतिभाशाली छात्रों ने शिक्षा ग्रहण कर देश भर में नाम कमाया है. विश्विद्यालय के इस फैसले के बाद से ऐसे छात्रों का सपना भी पूरा हो सकेगा जो दाखिला तो किसी अन्य कोर्स में लिए हुए हैं लेकिन उनका सपना सिविल सेवा की नौकरी करने का हो. विश्वविद्यालय में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी इसी सत्र यानी 2022 के सत्र से ही कराई जाएगी, विश्वविद्यालय प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण भी दिलवाएगा, इसके लिए सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो चुके अधिकारियों को भी विशेष प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत भी इसी सत्र से होगी.

एक और विशेष मकसद
विश्वविद्यालय प्रशासन का इसके पीछे एक और मकसद है कि जब यहां पढ़ने वाले छात्र किसी भी इंटरव्यू के लिए जाएं तो वह इतने मजबूत रहें कि आसानी से सफलता प्राप्त करें, ताकि अच्छे पैकेज पर उन्हें नौकरी मिल सके इसलिए प्लेसमेंट क्वालीफाई करने का विशेष परीक्षण भी विश्वविद्यालय के छात्रों को दिया जाएगा, साथ ही छात्रों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. विश्वविद्यालय की इस पहल से छात्रों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है.

READ More...  देवबंद के करीब बड़ा हादसा, सेना की जिप्सी ट्रक में घुसी, कैप्टन समेत 3 सैनिक गंभीर

Tags: IAS Officer, IPS Officer, Kanpur news, Upsc exam, Uttarpradesh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)