e0a495e0a4bee0a4ace0a581e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a587 e0a497e0a48f e0a4b5e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4a4e0a4bf
e0a495e0a4bee0a4ace0a581e0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a587 e0a497e0a48f e0a4b5e0a58de0a4afe0a495e0a58de0a4a4e0a4bf 1

नयी दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan)  के 11 सिख काबुल (Kabul) में एक गुरुद्वारे पर हमले में मारे गए सविंदर सिंह की अस्थियों के साथ बृहस्पतिवार को भारत पहुंचे. उनके आगमन के लिए भारत सरकार के साथ समन्वय कर रहे लोगों ने यह जानकारी दी. अफगान समुदाय के नेता चाईबाल सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘11 अफगान सिख बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे. उनकी अगवानी के लिए हमारी टीम हवाई अड्डे पर थी. उनकी उड़ान दिन के एक बजे पहुंची और फिर उन्हें तिलक नगर में गुरुद्वारा गुरू अर्जन देव ले जाया गया.’

उन्होंने कहा कि अफगान सिखों को गुरुद्वारे में उनकी टीम द्वारा सभी प्रकार की सहायता दी गयी है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इंडियन वर्ल्ड फोरम और भारत सरकार के साथ मिलकर 11 अफगान सिखों के आने की व्यवस्था की थी. कमेटी ने ही उनकी यात्रा का खर्च उठाया. वह भारत में पुनर्वास की मांग कर रहे लोगों को वित्तीय सहायता भी देगी. भारत सरकार ने 19 जून को अफगानिस्तान के 111 हिंदुओं और सिखों को आपात ई-वीजा दिया था. यह कदम तब उठाया गया था जब अफगानिस्तान में कार्ते परवान गुरुद्वारे में आतंकवादी हमले में सविंदर सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. सविंदर सिंह काबुल में ‘पान’ की दुकान चलाते थे और गुरुद्वारे में रहते थे. उनका परिवार दिल्ली में रहता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 00:36 IST

READ More...  राहुल गांधी को MP से गुजरात मोड़ लेनी चाहिए अपनी यात्रा, यहां AAP 'खाती दिख रही' कांग्रेस का वोट

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)