e0a495e0a4bee0a4ae e0a495e0a580 e0a4ace0a4bee0a4a4 e0a49ce0a4a8e0a4a7e0a4a8 e0a496e0a4bee0a4a4e0a4bee0a4a7e0a4bee0a4b0e0a495 e0a4ac
e0a495e0a4bee0a4ae e0a495e0a580 e0a4ace0a4bee0a4a4 e0a49ce0a4a8e0a4a7e0a4a8 e0a496e0a4bee0a4a4e0a4bee0a4a7e0a4bee0a4b0e0a495 e0a4ac 1

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है.
जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो.
यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है.

नई दिल्ली. अगर आपका भी जनधन अकाउंट (Jandhan Account) है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. जन धन योजना खाते में इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY Pradhanmantri Jan Dhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते है.

जन धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ₹20 से ₹​​1390 पर पहुंचा ये मल्टीबैगर स्टॉक, 1 लाख को बना दिया 70 लाख- क्या है आखिर कंपनी?

ये है नियम
इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.

क्या है जनधन खाता?
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है.

READ More...  अगर टाटा एयर इंडिया को नहीं चला पाया, तो भारत में उसे कोई और नहीं चला सकता: अमीरात अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: अगर आपको भी बैंक में है काम तो, जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट- रहेंगे फायदे में

कैसे खोले अकाउंट?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है.

Tags: Jan Dhan Account, Jandhan account, Pm Jandhan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)