
नई दिल्ली: Shehzada Song: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ आउट हो चुका है. कार्तिक आर्यन के फैंस इस गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ऑडियंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म का गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी ये गाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक को बधाई दी है.
बीते काफी समय से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी इस अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तब से फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म की रिलीज को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में कार्तिक आर्यन के गाने ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ का सामने आना फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कहा जा रहा है कि कार्तिक का ये गाना सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘कैरेक्टर ढीला’ का ही रीमेक है.
सलमान खान ने दी शुभकामनाएं
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ के गाने के रिलीज होते हैं, फैंस ने इस पर जमकर रिएक्शन दिया. फैंस के साथ-साथ इस गाने को फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. कार्तिक का गाना ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ एक पार्टी सॉन्ग है. जिस पर कार्तिक आर्यन थिरकते नजर आ रहे हैं. गाने में उनके एक स्टेप आपका भी दिल जीत लेंगे. यही वजह है कि कार्तिक के इस गाने को पसंद किया जा रहा है. खुद सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर करते हुए एक खूबसूरत नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर रोहित धवन को शुभकामनाएं दी हैं.
इन फिल्मों में जलवा दिखाएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ की कमान डायरेक्टर रोहित धवन के संभाल रहे हैं. दोनों ही स्टार अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कार्तिक की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, जो कि अब 17 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
शानदार रहा धा साल 2022
कार्तिक आर्यन के लिए साल 2022 काफी अच्छा साबित हुआ था. बीते साल की शुरुआत में कार्तिक ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से की तो वहीं साल का अंत उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘फ्रेडी’ से किया. अब नए साल के दूसरे ही महीने में कार्तिक आर्यन की नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Kartik Aryan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 21:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)