e0a495e0a4bee0a4b2e0a4be e0a4b9e0a495e0a580e0a495 e0a495e0a58ce0a4a8 e0a495e0a4b0 e0a4b8e0a495e0a4a4e0a4be e0a4b9e0a588 e0a4a7e0a4be
e0a495e0a4bee0a4b2e0a4be e0a4b9e0a495e0a580e0a495 e0a495e0a58ce0a4a8 e0a495e0a4b0 e0a4b8e0a495e0a4a4e0a4be e0a4b9e0a588 e0a4a7e0a4be 1

हाइलाइट्स

काला हकीक धारण करने से व्यापार में गति मिलती है.
काला हकीक कम से कम 10 से सवा 11 रत्ती का धारण करना शुभ माना गया है.

Kala Hakik : मनुष्य जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं, जो व्यक्ति को कभी-कभी तो मजबूत बना देते हैं, वहीं कभी-कभी ये उतार-चढ़ाव तोड़ कर रख देते हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए कुंडली के अनुसार रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है परंतु कई रत्न इतने महंगे आते हैं, जो सभी के लिए खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में व्यक्ति को उपरत्न धारण करने की भी सलाह दी जाती है. ये उपरत्न मुख्य रत्न की तरह ही असरकारक होते हैं. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हमें बता रहे हैं काला हकीक धारण करने के नियम और उसके फायदे.

इस राशि के जातक कर सकते हैं धारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला हकीक धारण करने के लिए 12 राशियों में से कुछ राशि बताई गई है. इनमें वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक शामिल हैं. इसके अलावा जिनकी कुंडली में शनि उच्च के या फिर सकारात्मक विराजमान हैं तो वह जातक भी काला हकीक धारण कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – इन 5 राशि के बच्चे होते हैं बेहद मासूम, नहीं दुखाते कभी किसी का दिल

इस राशि के जातक ना करें धारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की राशि मेष, वृश्चिक और सिंह हैं, उन्हें काला हकीक धारण नहीं करना चाहिए अन्यथा उन्हें नुकसान हो सकता है.

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वाले धार्मिक काम में रहेंगे व्यस्त, कुंभ, मीन राशि वाले दुर्घटना से बचें

काला हकीक धारण करने के फायदे

रत्न शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति काला हकीक धारण करता है उसे शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है, वह बुरी नजर से बचता है. साथ ही उसका रक्त परिसंचरण नियंत्रित रहता है. जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत होती है, उन्हें भी काला हकीक धारण करने की सलाह दी जाती है. काला हकीक धारण करने से व्यापार में गति मिलती है. यदि नियमित रूप से घर में क्लेश हो रहा है तो शनिवार के दिन काला हकीक उतार दें और इसे दक्षिण दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें – सपने में पानी बरसना किस बात का होता है संकेत? ज्योतिषी ने बताया मतलब

इस विधि से करें धारण

ज्योतिष और रत्न शास्त्र के अनुसार, काला हकीक कम से कम 10 से सवा 11 रत्ती का धारण करना शुभ माना गया है. इस उपरत्न को शनि के नक्षत्र या शनिवार के दिन शाम के समय धारण करना लाभदायक होता है. काला हकीक लॉकेट या अंगूठी में बनवा कर धारण किया जा सकता है. इस उपरत्न को सबसे पहले दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें और शनि के बीज मंत्र का 108 बार जाप करके धारण करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों को भाई-बंधुओं से लाभ होगा, कुंभ, मीन राशि वाले धार्मिक यात्रा पर जाएंगे