e0a495e0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a58be0a4ace0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a485e0a49ae0a4bee0a4a8e0a495 e0a497e0a4bee0a4afe0a4ac e0a4b9
e0a495e0a4bfe0a482e0a497 e0a495e0a58be0a4ace0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a485e0a49ae0a4bee0a4a8e0a495 e0a497e0a4bee0a4afe0a4ac e0a4b9 1

Viral Video: स्वीडन के एक चिड़याघर में इस वक्त हड़कंप मचा है. वजह है दुनिया के सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा का यहां से गायब होना. चिड़याघर को फिलहाल बंद कर दिया गया और कोबरा की तलाश लगातार जारी है. यहां के कर्मचारियों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ये सांप किसी दूसरे जानवर पर हमला न कर दें. बता दें कि इस बेहद ज़हरीले सांप को एक हफ्ते पहले ही यहां लाया गया था.

अमेरिकी वेबसाइट यूएस टूडे के मुताबिक चिड़याघर में इस सांप को नाम दिया गया था ‘सर हिस’. इसे पिछले हफ्ते स्टॉकहोम के स्केनसेन एक्विरियम में रखा गया था. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा, उसे कोबरा के बाड़े की छत में एक बचने का रास्ता मिला है, जहां एक हीट लैंप हुआ करता था. लेकिन इस लाइट को हाल ही में एक कूलर एलईडी लाइट बल्ब से बदल दिया गया था.

क्या ऐसे निकला सांप?
शारजाह 24 न्यूज द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एक सांप को छत से बाहर निकलते हुए फिल्माए जाने के बाद, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों ने फायर अलार्म बंद कर दिया और क्षेत्र को खाली कर दिया.

तलाश जारी
यहां के स्टाफ के मुताबिक किंग कोबरा एक उष्णकटिबंधीय जानवर है, लिहाजा सांप चिड़ियाघर के बाहर ठंड की तलाश नहीं करेगा, इसलिए वो अपने गर्म बाड़े में घर लौट आएगा. फिलहाल हर तरफ तलाशी जारी है. चिड़ियाघर की वेबसाइट के अनुसार, ये मछली, मगरमच्छ, कछुए, छिपकली, सांप, चुहे, गोल्डन लायन, मकड़ी और तोते सहित लगभग 200 विदेशी प्रजातियों का घर है. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों ने सांप की तलाश जारी रखी और “उम्मीद है कि जल्द ही सांप को ढूंढ लिया जाएगा.’

READ More...  10 फीट के अजगर ने 5 साल के बच्चे के पैरों को जकड़ा, फिर स्विमिंग पूल में लगाई छलांग; 76 साल के दादा ने बचाई जान

Tags: Cobra, OMG Video, Snake, Viral news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)