e0a495e0a4bfe0a4ae e0a49ce0a58be0a482e0a497 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4b9e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0
e0a495e0a4bfe0a4ae e0a49ce0a58be0a482e0a497 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b0e0a4aee0a4bee0a4a3e0a581 e0a4b9e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

किम जोंग कहा कि अमेरिकी हमले से बचाव के लिए परमाणु हथियार जरूरी.
किम की बेटी के पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद ये टिप्पणी आई.
कहा जा रहा है कि किम जोंग की योजना बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की है.

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अपने परमाणु हथियार प्रोग्राम के जारी रहने का साफ संकेत देते हुए कहा कि अमेरिकी हमले से ‘हमारे बच्चों’ को बचाने के लिए परमाणु हथियार जरूरी हैं. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने रविवार को ये जानकारी दी है. किम की बेटी के पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आने के एक दिन बाद उत्तर कोरियाई तानाशाह की यह टिप्पणी आई है. कहा जा रहा है कि किम ने सामूहिक विनाश के हथियारों (WMD) विकास के औचित्य पर जोर देने के लिए बेटी को सार्वजनिक तौर पर पेश किया.

एनके न्यूज की एक खबर के मुताबिक परमाणु हथियारों के विकास के लिए इस तर्क को दिए जाने के बाद अब ये साफ हो गया कि तानाशाह किम ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के प्रक्षेपण में अपनी बेटी को सार्वजनिक रूप से मौजूद रखने का विकल्प क्यों चुना. जबकि कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि किम ने अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की योजना की रणनीति के तहत पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया.

Explainer : क्या है उत्तर और दक्षिण कोरिया की दुश्मनी की कहानी, क्यों हुए थे अलग

READ More...  शिंजो आबे के हत्यारे ने खुद बनाई थी बंदूक, मां के दिवालिया होने से था नाराज- रिपोर्ट

रविवार को उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन के पहले पन्ने पर छपे एक लेख में कहा गया है कि किम ने देश की परमाणु मिसाइलों को आने वाली पीढ़ियों के लिए सौंपे जाने वाले ‘स्मारक’ के रूप में तैयार किया है. लेख में कहा गया है कि किम जोंग ‘दुश्मनों की बमबारी में अपनी मां को खोने के बाद भोजन के लिए सड़कों पर भटकते हमारे बच्चों की दिल दहला देने वाली स्थिति को दोहराने से रोकने के लिए परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहे हैं.’ इसमें कहा गया है कि ‘किम परमाणु हथियारों के विकास के अपने प्रयास में उतना ही दृढ़ है, जितना कि शत्रु ताकतें हमसे नफरत करती हैं और हमारे बच्चों के चेहरे से उज्ज्वल मुस्कान चुराने का प्रयास करती हैं.’

Tags: America, Kim Jong Un, North Korea, Nuclear weapon

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)