
हाइलाइट्स
कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 2023 में हो सकती है शादी.
शादी के लिए अब गोवा नहीं दूसरे शहर को किया गया है फाइनल.
मुंबई. बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा अफेयर की चर्चा भी सबसे ज्यादा रहती है. यहां रिश्तों का बनना और बिगड़ना देखने को मिलता रहता है. इन दिनों कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के लव रिलेशन को लेकर खबरें जोरों पर हैं. इन दोनों की शादी को लेकर हर कोई उत्सुक है. माना जा रहा है कि ये खूबसूरत कपल 2023 में विवाह बंधन में बंध जाएगा. अब खबर है कि दोनों ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन भी डिसाइड कर लिया है.
‘शेरशाह’ जोड़ी कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन उनके करीबी और दोनों का साथ दिखना कई बार हिंट दे चुका है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. दोनों की शादी को लेकर पिछले दिनों शाहिद कपूर ने भी ‘कॉफी विद करण’ में हिंट दिया था.
पत्रलेखा और राजकुमार राव की राह पर
खबरों की मानें तो दोनों के परिवार भी इस रिश्ते को लेकर खुश हैं और वे भी चाहते हैं कि दोनों जल्द ही नया सफर शुरू करें. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों चंडीगढ़ में शादी करने का मन बना रहे हैं और इसके लिए वहां पर ओबेरॉय रिसॉर्ट में बात भी की जा चुकी है. यहीं पर राजकुमार राव और पत्रलेखा भी विवाह बंधन में बंधे थे. खबर है कि पहले गोवा में शादी का प्लान था लेकिन चूंकि सिद्धार्थ पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए चंडीगढ़ सभी को ज्यादा उपयुक्त लग रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आए थे. अब वे आगे रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी होंगी. वहीं, कियारा अडवाणी इन दिनों ‘सत्य प्रेम की कथा’ कर रही हैं. इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं. इसके अलावा वे ‘गोविंदा मेरा नाम’ और ‘आरसी 15’ भी कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 12:36 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)