Salman Khan First Girlfriend Shaheen Banu 2

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी फैंस की उत्सुकता बढ़ाती रही है. भाईजान ने अपने करियर के अलग-अलग फेज में जिन फेमस एक्ट्रेसेज को डेट किया था, लोग उनके बारे में तो खूब जानते हैं, पर क्या आपको उनकी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में पता है? आपको बता दें कि संगीता बिजलानी या सोमी अली उनकी पहली गर्लफ्रेंड नहीं थीं. सलमान खान को पहला इश्क तब हुआ था, जब वे कॉलेज में पढ़ते थे.

खबरों की मानें, तो सलमान खान मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपनी पहली गर्लफ्रेंड शाहीन बानो से मिले थे, जो 80-90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. कहते हैं कि दोनों को क्लोज लाने में कियारा आडवाणी की मां जेनेवीव आडवाणी का हाथ था जो रिश्ते में उनकी चचेरी बहन लगती हैं. सलमान और शाहीन एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे. दोनों ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ऑडिशन भी साथ दिया था, पर सलमान खान चुन लिए गए और शाहीन रिजेक्ट हो गईं. इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान एक स्टार बन गए थे.

Salman Khan, Salman Khan Love Life, Salman Khan Affair, Salman Khan First girlfriend, Salman Khan Shaheen Banu Love Story, Shaheen Banu Husband, Salman Khan Love Story, Salman Khan Shaheen Banu First Meeting, Kiara Advani Mausi Shaheen Banu, Salman Khan Sangeeta Bijlani, Salman Khan, Kiara Advani Family, Salman Khan age, Salman Khan Films, Salman Khan Girlfriend life, Salman Khan unmarried, Salman Khan upcoming Films, Salman Khan Life Story, Sumeet Sehgal, Kiara Advani Mother, Dilip Kumar and Saira Banu Niece Shaheen Banu, Shaheen Banu Films, Shaheen Banu Bollywood Career

कियारा आडवाणी के नैन-नक्श उनकी मौसी शाहीन बानो से कुछ-कुछ मिलते हैं.

शाहीन बानो-सलमान खान के ब्रेकअप की वजह बनीं मिस इंडिया
संगीता बिजलानी 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जब सलमान खान से मिलीं, तो दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. इधर संगीता बिजलानी से नजदीकियां बढ़ीं, उधर शाहीन बानो से उनका ब्रेकअप हो गया. सलमान और संगीता शादी करने वाले थे, पर किसी और के साथ भाईजान के अफेयर का खुलासा हो गया और उनका यह रिश्ता भी टूट गया.

READ More...  आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्तों को लेकर अक्सर ट्रोल होते हैं करण जौहर, एक्ट्रेस को लेकर बताई अपनी Feelings

” isDesktop=”true” id=”5252919″ >

सायरा बानो और दिलीप कुमार की भतीजी हैं शाहीन बानो
शाहीन बानो का फिल्मी कनेक्शन काफी मजबूत है. वे रिश्ते में कियारा आडवाणी की मौसी लगती हैं और सायरा बानो और दिलीप कुमार की भतीजी हैं. उन्होंने ‘महा-संग्राम’ और ‘आई मिलन की रात’ जैसी कुछ फिल्मों में काम करने के बाद सुमीत सहगल से शादी कर ली थी और हमेशा के लिए बॉलीवुड से दूर हो गई थीं. शाहीन बानो और सुमीत सहगल का शादी के कुछ सालों बाद तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी है जो साउथ इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं. नाम है- सायशा सहगल. सुमीत सहगल भी एक्टर रहे हैं, जिन्हें पहली बार 1987 में फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ में देखा गया था. सलमान खान की बात करें, तो वे 57 साल के हो चुके हैं. लगता है कि उनकी अब शादी करने की कोई योजना नहीं है. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे.

Tags: Kiara Advani, Salman khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)