नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी फैंस की उत्सुकता बढ़ाती रही है. भाईजान ने अपने करियर के अलग-अलग फेज में जिन फेमस एक्ट्रेसेज को डेट किया था, लोग उनके बारे में तो खूब जानते हैं, पर क्या आपको उनकी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में पता है? आपको बता दें कि संगीता बिजलानी या सोमी अली उनकी पहली गर्लफ्रेंड नहीं थीं. सलमान खान को पहला इश्क तब हुआ था, जब वे कॉलेज में पढ़ते थे.
खबरों की मानें, तो सलमान खान मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपनी पहली गर्लफ्रेंड शाहीन बानो से मिले थे, जो 80-90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. कहते हैं कि दोनों को क्लोज लाने में कियारा आडवाणी की मां जेनेवीव आडवाणी का हाथ था जो रिश्ते में उनकी चचेरी बहन लगती हैं. सलमान और शाहीन एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे. दोनों ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ऑडिशन भी साथ दिया था, पर सलमान खान चुन लिए गए और शाहीन रिजेक्ट हो गईं. इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान एक स्टार बन गए थे.

कियारा आडवाणी के नैन-नक्श उनकी मौसी शाहीन बानो से कुछ-कुछ मिलते हैं.
शाहीन बानो-सलमान खान के ब्रेकअप की वजह बनीं मिस इंडिया
संगीता बिजलानी 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जब सलमान खान से मिलीं, तो दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. इधर संगीता बिजलानी से नजदीकियां बढ़ीं, उधर शाहीन बानो से उनका ब्रेकअप हो गया. सलमान और संगीता शादी करने वाले थे, पर किसी और के साथ भाईजान के अफेयर का खुलासा हो गया और उनका यह रिश्ता भी टूट गया.
सायरा बानो और दिलीप कुमार की भतीजी हैं शाहीन बानो
शाहीन बानो का फिल्मी कनेक्शन काफी मजबूत है. वे रिश्ते में कियारा आडवाणी की मौसी लगती हैं और सायरा बानो और दिलीप कुमार की भतीजी हैं. उन्होंने ‘महा-संग्राम’ और ‘आई मिलन की रात’ जैसी कुछ फिल्मों में काम करने के बाद सुमीत सहगल से शादी कर ली थी और हमेशा के लिए बॉलीवुड से दूर हो गई थीं. शाहीन बानो और सुमीत सहगल का शादी के कुछ सालों बाद तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी है जो साउथ इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं. नाम है- सायशा सहगल. सुमीत सहगल भी एक्टर रहे हैं, जिन्हें पहली बार 1987 में फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ में देखा गया था. सलमान खान की बात करें, तो वे 57 साल के हो चुके हैं. लगता है कि उनकी अब शादी करने की कोई योजना नहीं है. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiara Advani, Salman khan
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 21:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)