
नई दिल्ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की नई-नवेली स्टार कियारा आडवाणी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. साल 2022 में उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फ्रेंडशिप और शादी की खबरें भी कियारा को सुकून दे रही होंगी. कहने का मतलब कि रील और रियल लाइफ इंज्वॉय करते हुए कियारा इन दिनों ‘अच्छे दिन’ बिता रही हैं. ‘कबीर सिंह’, ‘एमएस धोनीः अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शेरशाह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी सफल फिल्में कर चुकीं कियारा आडवाणी को अब संभवतः एक ब्लॉकबस्टर की दरकार है, ताकि बॉलीवुड में उनका सिक्का पूरी तरह से जम जाए.
खाने-पीने की शौकीन कियारा आडवाणी ट्रैवलिंग का शौक रखती हैं. फिल्मों की शूटिंग से फुर्सत कम ही मिल पाती है, सो वह शूट के दौरान ही अपने इस शौक को पूरा करती हैं. बात अगर उनके पसंद और नापसंदगी की हो, तो इसमें भी कियारा अपनी चाहत के बारे में खुले दिल से बात करती हैं. जैसा कि फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ भी किया कि वह ज्यादा से ज्यादा शूटिंग करना चाहती हैं ताकि इस बहाने घूमने-फिरने का मजा लिया जा सके.
अंडे से नफरत, चॉकलेट से प्यार
कियारा आडवाणी को खाना-पीना पसंद है. उनका फेवरिट डिश जापानी क्यूजिन है, जिसमें वह सुशी बड़े चाव से खाती हैं. इंडियन फूड में उन्हें डोसा खूब भाता है. इसके अलावा कियारा को चॉकलेट्स खाना भी पसंद है. वह कहती हैं कि चॉकलेट्स के बिना वह रह नहीं सकतीं. मगर बात जब नापसंदगी की हो, तो कियारा आडवाणी की लिस्ट में सबसे ऊपर अंडा आता है. जी हां, कियारा को एग्स बिल्कुल पसंद नहीं. वे अंडे से जुड़ी कोई भी चीज नहींं खातीं.
डायरेक्टर भंसाली के साथ काम की चाहत
कियारा आडवाणी ने अपने करियर की शुरुआत में ही अच्छे-अच्छे डायरेक्टरों के साथ काम किया है. लेकिन पसंदीदा डायरेक्टर के साथ काम करना अभी बाकी है. कियारा की दिली तमन्ना है कि मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ वह किसी फिल्म में काम करें. बचपन से ही एक्ट्रेस बनने की चाहत के साथ बड़ी हुईं कियारा आडवाणी कहती हैं कि वह हार मानने वालों में से नहीं है. मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है, इसी बलबूते वह इंडस्ट्री में एक दिन अपना मुकाम बना लेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Kiara Advani
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 16:58 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)