e0a495e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a4a8e0a4be e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 amul e0a495e0a580 e0a48fe0a482e0a49fe0a58de0a4b0
e0a495e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a4a8e0a4be e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 amul e0a495e0a580 e0a48fe0a482e0a49fe0a58de0a4b0 1

नई दिल्ली. अमूल ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स की पेशकश करने वाली डेयरी कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडेरेशन लिमिटेड यानी जीसीएमएमएफ (GCMMF) ने ऑर्गेनिक गेहूं आटा की पेशकश करते हुए शनिवार को ऑर्गेनिक फूड के बाजार (Organic Food Market) में उतरने की घोषणा की.

जल्द आएंगे ये प्रोडक्ट्स भी
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि इस कारोबार के तहत उतारा गया पहला प्रोडक्ट्स ‘अमूल ऑर्गेनिक होल व्हीट आटा’ है. कंपनी आगे चलकर मूंग दाल, तुअर दाल, चना दाल और बासमती चावल जैसे उत्पाद भी बाजार में उतारेगी.

ये भी पढ़ें- महंगाई डायन खाए जात है! तीन महीने में 10 फीसदी बढ़ गया घर का खर्च, महंगे पेट्रोल-डीजल आगे और बोझ बढ़ाएंगे!

ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों की बढ़ेगी आय
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढी ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एक साथ लाया जाएगा और दूध एकत्र करने के मॉडल को ही इस कारोबार में भी अपनाया जाएगा. इससे ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ेगी और ऑर्गेनिक खाद्य उद्योग को अधिक लोकतांत्रिक बनाया जा सकेगा.

किसानों का बाजार से जुड़ाव एक बड़ी चुनौती
बयान में कहा गया कि किसानों का बाजार से जुड़ाव एक बड़ी चुनौती है, वहीं ऑर्गेनिक जांच सुविधाएं भी महंगी हैं इसलिए अमूल ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बाजार से जोड़ने के अलावा देशभर में पांच स्थानों पर ऑर्गेनिक जांच प्रयोगशालाएं भी स्थापित करेगी. इस तरह की पहली प्रयोगशाला अहमदाबाद में ‘अमूल फेड डेयरी’ में बनाई जा रही है.

जून के पहले हफ्ते से मिलने लगेगा आटा
ऑर्गेनिक आटा जून के पहले हफ्ते से गुजरात में सभी अमूल पार्लरों और खुदरा दुकानों पर मिलने लगेगा. जून के बाद से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा। एक किलोग्राम आटे की कीमत 60 रुपये और पांच किलो आटा 290 रुपये का होगा।

READ More...  Swiggy की महिला डिलीवरी एग्जिक्‍यूटिव से बदसलूकी करना कस्टमर को पड़ जाएगा भारी

Tags: Amul, Business news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)